Thursday 19 September 2024

मुरैना -- मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा।


मुरैना -- मुरैना विधानसभा के ग्राम लोहगढ़, दौरावली, बमूर बसई, शेरपुर, जखौदा, सीतापुर, सपचौली, पहाड़ी, धनेला एवं ग्राम पमाया का दौरा कर विधायक दिनेश गुर्जर ने अभी हाल ही में हुई अधिक वर्षा के कारण किसान भाईयो की जो छति हुई है   किसान भाईयो की फसल नष्ट हो गई है, मकान गिर गए हैं, किसान भाई खाद्य सामग्री के लिए परेशान है, पशु हानि हुई है आदि समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचकर हाल चाल जाना और किसान भाईयो को भरोसा दिलाया कि किसान भाईयो की जो फसल नष्ट हुई है पशु हानि हुई है उसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा और जिन गांवों में बाढ़ जैसी स्थिती बन जाने के कारण खाद्यय सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गई है उनके लिए खाद्यय सामग्री की व्यवस्था कराई जावेगी।
उक्त मौके पर संजय छावरी, गयाप्रसाद शर्मा, हलके दादा, भारत गुर्जर, जसराम गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, बिजेंद्र मावई, पूरन यादव, राजेन्द्र मावई, भूरा छावरी, जग्गा यादव, विवेक भारती आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Wednesday 18 September 2024

मुरैना -- डांडिया- गरबा रास की मेगा प्रेक्टिस राधिका पैलेस में की गयी आयोजित ।


मुरैना --श्री अवंतिकानाथ इवेंट और रेड हॉट डांस क्रू के सहयोग से हो रहा मुरैना शहर में नवरात्रि में डांडिया गरबा नाईट का आयोजन, जिसकी प्रैक्टिस गोमती पैलेस और रेड हॉट डांस स्टूडियो मैं चल रही है और मेगा प्रैक्टिस राधिका पैलेस मैं रखी गई जिसमे महिलाओ , बच्चे - बच्चियो ने प्रैक्टिस मैं भाग लिया । रेड हॉट के हेड ऑफ मेम्बर व कोरियोग्राफर मुकुल व अफ़ज़ल ने बताया डांडिया गरबा नाईट कार्यक्रम का आयोजन 4 व 5 अक्टूबर को रखा गया है प्रशांत शर्मा ने बताया यह एक पारिवारिक प्रोग्राम है जिसमे बच्चों व महिलाओ के लिए अलग अलग कॉम्पीटिशन रखे गए है कार्यक्रम के अंत में उनको गिफ्ट भी दिए जायेगे । रेड हॉट के निर्देशक मनीष कश्यप ने बताया इस कार्यक्रम के शुरुवात मातारानी की महा आरती के साथ की जाएगी । मेगा प्रैक्टिस मैं आए सभी प्रतिभागियो में से कुछ प्रतिभागियो को आज, गिफ्ट  स्पॉन्सर गौरव गुप्ता अदिति मोबाइल एक्सेसरीज़ व युवराज कार्पिडियम कैफ़े की तरफ़ से प्रीति जी, रितु जी, महक व कोमल को गिफ्ट दिए गये ।

Tuesday 17 September 2024

मुरैना -- मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा।


मुरैना -- आज मुरैना विधानसभा के ग्राम डोमपुरा, डाभी का पुरा, नूराबाद, तिघरा, सिहोरा, जयनगर चोखोटी, खरगपुर भर्राड़, गुलेंद्री, रंचोली, गुलेंद्रा, नाउपुरा, डांग का पुरा, पिलुआ, नरसिंहपुर और कुतवार का दौरा कर विधायक दिनेश गुर्जर ने अभी हाल ही में हुई अधिक वर्षा के कारण किसान भाईयो की जो छति हुई है   किसान भाईयो की फसल नष्ट हो गई है, मकान गिर गए हैं, किसान भाई खाद्यय सामग्री के लिए परेशान है, पशु हानि हुई है आदि समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचकर हाल चाल जाना और किसान भाईयो को भरोसा दिलाया कि किसान भाईयो की जो फसल नष्ट हुई है पशु हानि हुई है उसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा और जिन गांवों में बाढ़ जैसी स्थिती बन जाने के कारण खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गई है उनके लिए खाद्यय सामग्री की व्यवस्था कराई जावेगी।
उक्त मौके पर संजय छावरी, पूर्व किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह डंगस, गयाप्रसाद शर्मा, हलके दादा, जसराम गुर्जर, बिजेंद्र मावई, भूरा छावरी, जग्गा यादव, राज गुर्जर, राजा गुर्जर, विवेक भारती आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Thursday 12 September 2024

मुरैना -- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कोतवाल बांध का निरीक्षण।

मुरैना -- गत दो दिवस से लगातार बारिश होने के कारण ज़्यादातर बाँधों का वाटर लेवल बढ़ गया हैं।उसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ गुरुवार को अपराह्न 5.30 बजे जिले के अन्तर्गत स्थित कोतवाल बांध का निरीक्षण करने पहुंचे । अभी कोतवाल बांध के 4 गेट खुले हुए हैं,एवं बांध का जलस्तर अभी चिंतायोग्य नहीं हैं।प्रशासनिक अमला सभी बाँधों एवं जल स्रोतो के जल स्तर पर कढ़ी निगरानी बनाए हुए हैं।

मुरैना -- दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों, रपटों एवं नालों में बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए मुरैना पुलिस द्वारा लगाई गई समुचित व्यवस्था ।

मुरैना --  पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ (भा.पु.से.) द्वारा चंबल अंचल में विगत 02 दिवस से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी, नाले एवं रपटों पर बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए मुरैना पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समुचित व्यवस्था लगाई गई है। मुरैना पुलिस द्वारा सभी आमजन से अपील की जाती है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण किसी भी अप्रीय स्थिति से बचाव हेतु नदी, नालों एवं रपटों से स्वयं / परिजनों की सुरक्षा हेतु उचित दूरी बनाये रखें एवं ऐसे रास्तों से न जायें जिन रास्तों पर वर्षा के पानी का बहाव अधिक है, ताकि जान का जोखिम न हों।

किसी भी मुसीबत / परेशानी की स्थिति में पुलिस सहायता हेतु नीचे दिये गये नंबरो पर

संपर्क करे।

1. पुलिस कंट्रोल रूम 7049101040, 07532-233700

2. वाढ़ नियंत्रण सेल मुरैना 07532-222557

मुरैना -- जिला चिकित्सालय में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस ।


मुरैना -- विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय एवं  सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में विगत दिवस विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया।  
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक रविन्द्र सिंह की देखरेख में फिजियोथेरेपिस्ट नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल इन्दौलिया व डॉ विकास सविता ने शिविर में 207 मरीजों को फिजियोथेरेपी का लाभ दिया। डॉ. वीरेन्द्र मुंगी ने अस्थि रोग के 97 मरीजों को देखा। एमडी डॉ. अनिल व्यास ने मेडीसन के 86 मरीज, डॉ. अनुराग सिंह तोमर ने नैत्र रोग के 45 मरीज, डॉ. अतुल यादव द्वारा दांत के 14 मरीज देखे। डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने नाक, कान, गले के 17 मरीज देखे। डॉ. आरपी सिंह यादव ने मानसिक रोगी के 09 मरीज देखे। डिप्टी मीडिया ऑफिसर श्रीमती रामलली माहौर ने फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर का प्रचार-प्रसार कर जानकारी दी। शिविर में साबित्री शर्मा, रजनी तोमर ने मरीज को फिजियोथेरेपी दिलवाई। नीतू सिंह चौहान, नर्सिंग ऑफिसर अर्पणा ने बीपी शुगर के 95 मरीजों का चैकअप किया। शिविर में कुल 292 लाभार्थियों ने लाभ लिया। 

मुरैना -- एक दिवसीय दौरे पर आये प्रभारी मंत्री करण वर्मा , मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने प्रभारी मंत्री को पत्र के माध्यम से मूलभूत समस्याओं को पूरा करने की रखी मांग ।



मुरैना -- मुरैना पधारे प्रभारी मंत्री जी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर उपस्थित रहे। मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने उक्त बैठक में पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री जी एवं जिला प्रशासन सहित मध्य प्रदेश सरकार से मुरैना विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम विसैंठा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, ग्राम विजयपुरा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, ग्राम नाऊपुरा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, ग्राम गिरगोनी में बंद पड़ी एडिट शाला में शिक्षकों की व्यवस्था, ग्राम घुरैयापुरा में बंद पड़ी एडिट शाला में शिक्षकों की व्यवस्था, ग्राम छर्रा के पुरा में बंद पड़ी एडिट शाला में शिक्षकों की व्यवस्था की जावे और नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 के अंतर्गत छोंदा नदी पर एक आधुनिक पार्क, जिम एवं वोट क्लब बनाया जावे, जिससे मुरैना शहर की जनता को मनोरंजन की सुविधा मिल सके और ग्राम पंचायत रंचोली के ग्राम खटाने के पुरा में सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत दौरावली में ग्राम दौरावली से डांडे वाली माता तक सड़क निर्माण और अभी हाल ही में हो रही अधिक वर्षा के कारण किसान भाईयो की फसल नष्ट हो गई है, मकान गिर गए हैं उनका सर्वे कराकर उचित मुआवजा एवं  खाद्यय सामग्री दी जावे और नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में वर्षा के कारण पानी भर गया है जिस कारण वार्डों में गंदगी फैली डली है उन वार्डों में पानी निकास हेतु उचित व्यवस्था कराकर सफाई कराई जावे और मुरैना विधानसभा में अधूरे डले नल-जल योजना के कार्य को पूरा कराकर नल-जल योजना को सुचारू रूप से चालू किया जावे आदि समस्याओं को पूरा करने की मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रशासन सहित मध्य प्रदेश सरकार से मांग की।
मुरैना विधानसभा कई गांवों और कई वार्डों का दौरा कर विधायक दिनेश गुर्जर ने अभी हाल ही में हो रही अधिक वर्षा के कारण जो छति हुई है एवं ग्राम पंचायत महटोली के ग्राम चक में 3 घर अधिक वर्षा के कारण गिर गए, के बारे में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। और उन्हें भरोसा दिलाया कि शासन से सर्वे कराकर मकान एवं फसलों का  उचित  मुआवज़ा  दिलवाया जायेगा।

Sunday 8 September 2024

मुरैना -- नगरा थाना पुलिस द्वारा दो लोगों के कब्जे से 17 पेटी अवैध शराब जब्त

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब मादक पदार्थों तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु सम्पूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अम्बाह रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में शनिवार को थाना प्रभारी रामकुमार सिंह गौतम को मुखबिर सूचना मिली कि अवैध शराब खिल्ली, महुआ तरफ से बम्बा के रास्ते मोटर साईकिल MPO6ZA 2645 से नगरा तरफ निकलने की संभावना है की सूचना पर थाने से फोर्स को तलब किया बाद फोर्स के रवाना होकर माधौसिंह के पुरा नहर की पुलिया के पास पहुँचकर नाकाबंदी की तभी कुछ देर बाद खिल्ली गढ़िया तरफ से एक मोटर साईकिल MPO6ZA2645 की आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी को सीट पर बीच में रखकर आते दिखाई दिये जिन्हे घेरकर पकड़ा, बाद पूछताछ कर मेमो. लिया उक्त आरोपियों के कब्जे से कुल 17 पेटी मसाला मदिरा लाल के एंव एक मोटर साइकिल जब्त की गई जिसकी कीमत दो लाख 35 हजार
रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 47ए आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Saturday 7 September 2024

मुरैना -- जेल विभाग के सचिव श्री ललित दाहिमा ने ट्रायवल विभाग के छात्रावासों का किया निरीक्षण ।


मुरैना -- मध्यप्रदेश शासन के जेल विभाग के सचिव श्री ललित दाहिमा ने शनिवार को मुरैना जिले की अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग की संचालित संस्थाओं का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने ट्रायवल विभाग के अधिकारियों से सर्किट हाउस मुरैना में चर्चा भी की। 
     जेल विभाग के सचिव श्री ललित दाहिमा ने सर्किट हाउस में जेल विभाग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और विमुक्त जाति के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

मुरैना -- पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक मुरैना ससमीर सौरभ (भापुसे) व्दारा व्यापारी के साथ शहर में दिन-दहाडे लूट की घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था एवं थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश गुप्ता एवं  रवि भदौरिया, एसडीओपी अम्बाह के मार्गदर्शन में मुरैना पुलिस द्वारा दिनांक 06.09.2024 को गोपाल गार्डन के पास घटित लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए घटना में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई।

दिनांक 06.09.2024 को फरियादी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि सुबह 11 बजे अपनी नाला न. 02 दत्तपुरा दुकान की बिक्री के 8,50,000/- रूपये, दुकान की चाबी, भरी हुई बैंक जमा पर्ची बैग में रखकर आईडीबीआई बैंक एमएस रोड मुरैना में जमा करने के लिए जा रहा था नाला नंबर 1 गोपाल गार्डन के सामने एक मोटर साइकिल पर सवार 03 लङकों व्दारा फरियादी की गाडी को पीछे से टक्कर मारकर उससे के 8,50,000/- रूपये की लूट की घटना कारित की गई, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 531/24 धारा 309 (4),3(5) BNS 11/13 MPDPK ACT का पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया था। उक्त अपराध को गम्भीरतापूर्वक थाना स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के स्थलों पर तलाश की गई एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। पुलिस के सतत प्रयासों के फलस्वरूप मुरैना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल 02 आरोपीगण को अम्बाह बस स्टेण्ड के पास से एंव ग्राम खजूरी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया, तदोपरांत आरोपीगण से अपराध में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल एवं लूटा गया मशरूका 05 लाख 88 हजार रूपये, थैला, चाबी कूपन बरामद किया गया। घटना में शामिल शेष फरारशुदा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं, गिरफ्तारशुदा आरोपीगण मे से 01 आरोपी के विरूद्ध पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

आरोपीगण के कब्जे से लूटी गई रकम 05 लाख 88 हजार रूपये की राशि एवं राजश्री पान मसाला के कूपन भी किए गए बरामद।

आरोपीगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल भी जप्त की गई । आरोपियो से जप्त माल 

मुरैना --थाना अम्बाह और सायबर सेल टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही, 05 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 हथियार एवं 21 राउण्ड जप्त किए।

मुरैना --  पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (मापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना अम्बाह पुलिस द्वारा 05 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई है।

दिनांक 06/09/2024 को कार्य. निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह व सायबर सेल टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अझेड़ा तिराहे के पास बने प्रतिक्षालय पर कुछ व्यक्ति तस्करी करने के उद्देश्य से बडी संख्या में अवैध हथियार रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अम्बाह पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा ग्राम अझेडा तिराहे के पास बने प्रतीक्षालय से अवैध हथियार की तस्करी करने वाले 05 आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण के पास मिले बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें 32 बोर की 09 पिस्टल, 315 बोर के 02 कट्टे, 315 बोर की 01 अधिया, 32 बोर के 08 जिंदा राउण्ड व 315 बोर के 13 जिंदा राउण्ड रखे मिले, उक्त हथियारों के संबंध में आरोपीगण से वैध लायसेंस एवं दस्तावेज चाहे गए तो लायसेंस अथवा दस्तावेज न होना बताया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त अवैध हथियार को जप्त किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 522/24 धारा 111 बीएनएस 25 (8), 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण से उक्त अवैध हथियार लाने-ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रकरण के अन्य आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण में से 02 आरोपियो पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

• 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 32 बोर की 09 पिस्टल, 315 बोर के 02 कट्टे, 315 बोर 01 अधिया एवं 315 बोर के 13 व 32 बोर के 08 जिंदा राउंड कुल मशरूका कीमती करीबन 4.08,000/- रूपये (04 लाख 08 हजार रूपये) का जप्त किया गया।

• गिरफ्तारशुदा 05 आरोपीगण में से 02 आरोपियों पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

मुरैना-- अम्बाह पुलिस व साइबर सेल व्दारा 05 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 हथियार एवं 21 राउण्ड जप्त किए।





मुरैना --पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ (मापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना अम्बाह पुलिस द्वारा 05 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई है।

दिनांक 06/09/2024 को कार्य. निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह व सायबर सेल टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अझेड़ा तिराहे के पास बने प्रतिक्षालय पर कुछ व्यक्ति तस्करी करने के उद्देश्य से बडी संख्या में अवैध हथियार रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अम्बाह पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा ग्राम अझेडा तिराहे के पास बने प्रतीक्षालय से अवैध हथियार की तस्करी करने वाले 05 आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण के पास मिले बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें 32 बोर की 09 पिस्टल, 315 बोर के 02 कट्टे, 315 बोर की 01 अधिया, 32 बोर के 08 जिंदा राउण्ड व 315 बोर के 13 जिंदा राउण्ड रखे मिले, उक्त हथियारों के संबंध में आरोपीगण से वैध लायसेंस एवं दस्तावेज चाहे गए तो लायसेंस अथवा दस्तावेज न होना बताया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त अवैध हथियार को जप्त किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 522/24 धारा 111 बीएनएस 25 (8), 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण से उक्त अवैध हथियार लाने-ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रकरण के अन्य आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण में से 02 आरोपियो पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

सराहनीय योगदानः उक्त कार्यवाही में निरी. सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह, उनि प्रज्ञाशील, सउनि किशन सिंह, सउनि यशवन्त सिंह, उनि अभिषेक जादौन सायबर सैल प्रभारी, प्रआर अनिल दोहरे, प्रआर मनोज यादव, प्रआर दुष्यंत शर्मा, प्र.आर सुदेश कुमार, आरक्षक रामकिशन जादौन, आरक्षक प्रशांत डण्डौतिया, आरक्षक शैलेन्द्र जाट, आरक्षक राहुल कुशवाह, आरक्षक अवधेश, आरक्षक राहुल कुंतल, आरक्षक लखन जादौन, आरक्षक नरेश, आरक्षक अजीत जाट, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक दिनेश जाट, आरक्षक चालक धर्मेन्द्र परमार की सराहनीय योगदान रहा।हथियार तस्करो से जप्त अबैध हथियार