Saturday 7 September 2024

मुरैना --थाना अम्बाह और सायबर सेल टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही, 05 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 हथियार एवं 21 राउण्ड जप्त किए।

मुरैना --  पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (मापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना अम्बाह पुलिस द्वारा 05 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई है।

दिनांक 06/09/2024 को कार्य. निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह व सायबर सेल टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अझेड़ा तिराहे के पास बने प्रतिक्षालय पर कुछ व्यक्ति तस्करी करने के उद्देश्य से बडी संख्या में अवैध हथियार रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अम्बाह पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा ग्राम अझेडा तिराहे के पास बने प्रतीक्षालय से अवैध हथियार की तस्करी करने वाले 05 आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण के पास मिले बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें 32 बोर की 09 पिस्टल, 315 बोर के 02 कट्टे, 315 बोर की 01 अधिया, 32 बोर के 08 जिंदा राउण्ड व 315 बोर के 13 जिंदा राउण्ड रखे मिले, उक्त हथियारों के संबंध में आरोपीगण से वैध लायसेंस एवं दस्तावेज चाहे गए तो लायसेंस अथवा दस्तावेज न होना बताया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त अवैध हथियार को जप्त किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 522/24 धारा 111 बीएनएस 25 (8), 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण से उक्त अवैध हथियार लाने-ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही प्रकरण के अन्य आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु भी प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण में से 02 आरोपियो पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

• 05 आरोपियों के कब्जे से कुल 32 बोर की 09 पिस्टल, 315 बोर के 02 कट्टे, 315 बोर 01 अधिया एवं 315 बोर के 13 व 32 बोर के 08 जिंदा राउंड कुल मशरूका कीमती करीबन 4.08,000/- रूपये (04 लाख 08 हजार रूपये) का जप्त किया गया।

• गिरफ्तारशुदा 05 आरोपीगण में से 02 आरोपियों पर पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

No comments:

Post a Comment