Thursday 12 September 2024

मुरैना -- जिला चिकित्सालय में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस ।


मुरैना -- विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय एवं  सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में विगत दिवस विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया।  
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक रविन्द्र सिंह की देखरेख में फिजियोथेरेपिस्ट नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल इन्दौलिया व डॉ विकास सविता ने शिविर में 207 मरीजों को फिजियोथेरेपी का लाभ दिया। डॉ. वीरेन्द्र मुंगी ने अस्थि रोग के 97 मरीजों को देखा। एमडी डॉ. अनिल व्यास ने मेडीसन के 86 मरीज, डॉ. अनुराग सिंह तोमर ने नैत्र रोग के 45 मरीज, डॉ. अतुल यादव द्वारा दांत के 14 मरीज देखे। डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने नाक, कान, गले के 17 मरीज देखे। डॉ. आरपी सिंह यादव ने मानसिक रोगी के 09 मरीज देखे। डिप्टी मीडिया ऑफिसर श्रीमती रामलली माहौर ने फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर का प्रचार-प्रसार कर जानकारी दी। शिविर में साबित्री शर्मा, रजनी तोमर ने मरीज को फिजियोथेरेपी दिलवाई। नीतू सिंह चौहान, नर्सिंग ऑफिसर अर्पणा ने बीपी शुगर के 95 मरीजों का चैकअप किया। शिविर में कुल 292 लाभार्थियों ने लाभ लिया। 

No comments:

Post a Comment