Thursday 12 September 2024

मुरैना -- दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों, रपटों एवं नालों में बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए मुरैना पुलिस द्वारा लगाई गई समुचित व्यवस्था ।

मुरैना --  पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ (भा.पु.से.) द्वारा चंबल अंचल में विगत 02 दिवस से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी, नाले एवं रपटों पर बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए मुरैना पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समुचित व्यवस्था लगाई गई है। मुरैना पुलिस द्वारा सभी आमजन से अपील की जाती है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण किसी भी अप्रीय स्थिति से बचाव हेतु नदी, नालों एवं रपटों से स्वयं / परिजनों की सुरक्षा हेतु उचित दूरी बनाये रखें एवं ऐसे रास्तों से न जायें जिन रास्तों पर वर्षा के पानी का बहाव अधिक है, ताकि जान का जोखिम न हों।

किसी भी मुसीबत / परेशानी की स्थिति में पुलिस सहायता हेतु नीचे दिये गये नंबरो पर

संपर्क करे।

1. पुलिस कंट्रोल रूम 7049101040, 07532-233700

2. वाढ़ नियंत्रण सेल मुरैना 07532-222557

No comments:

Post a Comment