Thursday 12 September 2024

मुरैना -- एक दिवसीय दौरे पर आये प्रभारी मंत्री करण वर्मा , मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने प्रभारी मंत्री को पत्र के माध्यम से मूलभूत समस्याओं को पूरा करने की रखी मांग ।



मुरैना -- मुरैना पधारे प्रभारी मंत्री जी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर उपस्थित रहे। मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने उक्त बैठक में पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री जी एवं जिला प्रशासन सहित मध्य प्रदेश सरकार से मुरैना विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम विसैंठा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, ग्राम विजयपुरा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, ग्राम नाऊपुरा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, ग्राम गिरगोनी में बंद पड़ी एडिट शाला में शिक्षकों की व्यवस्था, ग्राम घुरैयापुरा में बंद पड़ी एडिट शाला में शिक्षकों की व्यवस्था, ग्राम छर्रा के पुरा में बंद पड़ी एडिट शाला में शिक्षकों की व्यवस्था की जावे और नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 के अंतर्गत छोंदा नदी पर एक आधुनिक पार्क, जिम एवं वोट क्लब बनाया जावे, जिससे मुरैना शहर की जनता को मनोरंजन की सुविधा मिल सके और ग्राम पंचायत रंचोली के ग्राम खटाने के पुरा में सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत दौरावली में ग्राम दौरावली से डांडे वाली माता तक सड़क निर्माण और अभी हाल ही में हो रही अधिक वर्षा के कारण किसान भाईयो की फसल नष्ट हो गई है, मकान गिर गए हैं उनका सर्वे कराकर उचित मुआवजा एवं  खाद्यय सामग्री दी जावे और नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में वर्षा के कारण पानी भर गया है जिस कारण वार्डों में गंदगी फैली डली है उन वार्डों में पानी निकास हेतु उचित व्यवस्था कराकर सफाई कराई जावे और मुरैना विधानसभा में अधूरे डले नल-जल योजना के कार्य को पूरा कराकर नल-जल योजना को सुचारू रूप से चालू किया जावे आदि समस्याओं को पूरा करने की मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रशासन सहित मध्य प्रदेश सरकार से मांग की।
मुरैना विधानसभा कई गांवों और कई वार्डों का दौरा कर विधायक दिनेश गुर्जर ने अभी हाल ही में हो रही अधिक वर्षा के कारण जो छति हुई है एवं ग्राम पंचायत महटोली के ग्राम चक में 3 घर अधिक वर्षा के कारण गिर गए, के बारे में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। और उन्हें भरोसा दिलाया कि शासन से सर्वे कराकर मकान एवं फसलों का  उचित  मुआवज़ा  दिलवाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment