Saturday 7 September 2024

मुरैना -- पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक मुरैना ससमीर सौरभ (भापुसे) व्दारा व्यापारी के साथ शहर में दिन-दहाडे लूट की घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था एवं थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश गुप्ता एवं  रवि भदौरिया, एसडीओपी अम्बाह के मार्गदर्शन में मुरैना पुलिस द्वारा दिनांक 06.09.2024 को गोपाल गार्डन के पास घटित लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए घटना में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई।

दिनांक 06.09.2024 को फरियादी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि सुबह 11 बजे अपनी नाला न. 02 दत्तपुरा दुकान की बिक्री के 8,50,000/- रूपये, दुकान की चाबी, भरी हुई बैंक जमा पर्ची बैग में रखकर आईडीबीआई बैंक एमएस रोड मुरैना में जमा करने के लिए जा रहा था नाला नंबर 1 गोपाल गार्डन के सामने एक मोटर साइकिल पर सवार 03 लङकों व्दारा फरियादी की गाडी को पीछे से टक्कर मारकर उससे के 8,50,000/- रूपये की लूट की घटना कारित की गई, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 531/24 धारा 309 (4),3(5) BNS 11/13 MPDPK ACT का पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया था। उक्त अपराध को गम्भीरतापूर्वक थाना स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के स्थलों पर तलाश की गई एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। पुलिस के सतत प्रयासों के फलस्वरूप मुरैना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल 02 आरोपीगण को अम्बाह बस स्टेण्ड के पास से एंव ग्राम खजूरी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया, तदोपरांत आरोपीगण से अपराध में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल एवं लूटा गया मशरूका 05 लाख 88 हजार रूपये, थैला, चाबी कूपन बरामद किया गया। घटना में शामिल शेष फरारशुदा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं, गिरफ्तारशुदा आरोपीगण मे से 01 आरोपी के विरूद्ध पूर्व से भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

आरोपीगण के कब्जे से लूटी गई रकम 05 लाख 88 हजार रूपये की राशि एवं राजश्री पान मसाला के कूपन भी किए गए बरामद।

आरोपीगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल भी जप्त की गई । आरोपियो से जप्त माल 

No comments:

Post a Comment