Friday 26 April 2024

मुरैना-- कैलारस थाना पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 10 पेटी अबैध शराब कीमती 50 हजार रूपये व एक लाल रंग की क्विड कार कीमती करीबन 04 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।


मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक  जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन व एसडीओपी कैलारस  रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26.04.2024 को थाना प्रभारी कैलारस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की क्विड कार सबलगढ तरफ से 10 पेटी अवैध शराब लेकर ग्राम पचेखा तरफ लोकसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से डम्प करने के लिए ले जाई जा रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नैपरी तिराहे पर जाकर सबलगढ तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की तभी करीबन 10 मिनट बाद एक लाल रंग की क्विड कार क्र. यूपी 85 बीसी 9615 आती हुई दिखाई दी, जिसे चैकिंग में तैनात पुलिस बल की गदद से रोकने का प्रयास किया गया तो नही रुकी एवं कार का चालक कार को नैपरी गांव तरफ से बृजगढी रोड पर भगाकर ले जाने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से पीछा करते हुये रेल्वे ब्रिज के पास ओवरटेक करके पकड़ा बाद कार चालक को कार से उतारकर नाम पता कर उक्त कार की तलाशी ली तो पीछे वाली लंबी सीट के ऊपर एवं नीचे 10 खाकी रंग के कार्टून रखे पाये गये, जिन्हें समक्ष पंचान खोलकर चैक किया, तो प्रत्येक कार्टून 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के रखे हुई पाये गये, जिसके प्रत्येक क्वार्टर पर 180 एमएल शराब होना लेख है उक्त शराब के संबंध में कार चालक से वैध लाइसेंस चाहा गया तो उसके द्वारा कोई कागजात न होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त 10 पेटी मदिरा प्लेन मात्रा (90 बल्क लीटर) कीमती करीबन 50000/- रुपये एवं लाल रंग की क्विड कार क्रमांक यूपी 85 बीसी 9615 कीमतो करीबन 450000/- रुपये इस प्रकार कुल मशरूका कीमती करीबन 500000/- रूपये का मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सुनील खेमरिया, उनि संतोषबाबू गौतम, उनि राममंत्र गुप्ता सउनि, धर्मेन्द्र सिंह, सउनि देवसिंह मय प्रआर 889 दातार सिंह प्रआर 961 श्यामवीर सिंह, प्रआर 572 मधुराज सिंह, आर, 486 विष्णु शर्मा, आर 454 वीरपाल जाट व आर 1259 मुकेश, आर 914 रवि यादव, आर 745 रोहित घनघोरिया, आर 337 सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आर 852 राकेश कुशवाह, आर 520 ब्रजराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment