Tuesday 13 August 2024

मुरैना -- मुरैना कलेक्टर अंकित अस्‍थाना के नाम का फेक अकाउंट बनाकर मैसेज किया जा रहा है।

‼️ Fake Alert ‼️ 
-
प्रदेश में कई ज़िलों से प्रकरण सामने आ रहे है कि व्हाट्स ऐप के माध्यम से अधिकारियों के फेक अकाउंट बना कर मेसेज किए जा रहे है। ऐसा ही मामला ज़िला मुरैना में भी संज्ञान में आया है जिसमें व्हाट्स ऐप पर किसी के द्वारा कलेक्टर श्री अंकित अस्‍थाना के नाम का फेक अकाउंट बनाकर मैसेज किया जा रहा है। फेक अकाउंट पर श्रीलंका का नंबर होना प्रदर्शित हो रहा है। कृपया इसे ब्लॉक करें व रिपोर्ट करें; व इस प्रकार के साइबर धोखा (फ्रॉड)और साइबर क्राइम्स से सावधान रहें।
-
यदि किसी भी मोबाइल नंबर से फोन आता है तो सबसे पहले उसका कंट्री कोड अवश्य चेक करे। भारत का कंट्री कॉलिंग कोड +91 से शुरू होता है । यदि मोबाइल नंबर की शुरूआत अन्य किसी नंबर से हो तो सावधानी रखें।
-
व्हाट्सअप पर प्राप्त फ्रॉड/स्पैम मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर संचार सारथी पोर्टल पर रिपोर्ट किया जा सकता है जिससे संबंधित नंबर को ब्लैकलिस्ट किया जा सके।
👇
https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp
 साइबर क्राइम से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करने हेतु 1930 नंबर (Cyber Crime Helpline number) पर कॉल करें 
या 
👇 https://cybercrime.gov.in/Webform/crmcondi.aspx
वेबसाईट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment