Thursday 8 August 2024

मुरैना -- नूराबाद थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना --  पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त हत्या के अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपीगण की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी नूराबाद को निर्देशित कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर आदर्शकांत शुक्ला (मा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाहक निरीक्षक ओपी रावत थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा अपराध सदर के निराकरण एवं आरोपीगण की पतारसी व गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामुर किए गए एवं थाना स्तर पर गठित टीम के साथ घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए एवं सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई एवं सायबर सेल के माध्यम से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा मृतक को अंतिम बार मोबाइल पर कॉल करके बुलाया गया था, तदोपरांत पुलिस द्वारा आरोपी को यथासंभव स्थानों पर तलाश किया गया एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को परशुराम कॉलोनी से पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे, उन्हीं अवैध संबंधो के कारण आरोपी ने अपने 05 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 23.07.2024 को मृतक को अपनी वनखंडी रोड स्थित कोचिंग पर बुलाकर वहां उसको नींद की गोली व इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर बाद में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से आरोपियों ने मृतक का शव ट्रोली बैग में छिपाकर खिरावली डैम में फेंक दिया था, तदोपरांत आरोपी की निशानदेही में प्रकरण के अन्य 05 आरोपियों को भिन्न-भिन्न स्थानों से पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा भी आरोपी के साथ मिलकर उक्त हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।

सराहनीय योगदानः थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक ओ.पी. रावत, उनि० अभिषेक जादौन सायबर सैल प्रभारी, उनि अतुल सिंह, प्रआर 212 दीपक, प्र.आर.981 आशीष, आर.612 शिवप्रताप, आर 1144 शक्ति, आर.737 दीनदयाल, आर० 1111 अवकाश व सायबर सैल टीम का सराहनीय योगदान ।।

No comments:

Post a Comment