Saturday 8 June 2024

मुरैना -- जिले में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग की वारदातें ,शिवपुरी के प्लाटून कमांडर द्वारा की जा रही हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ सोशल मीडिया वायरल ।


मुरैना -- मुरैना शहर नगर निगम क्षेत्र की संजय कॉलोनी का फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | वीडियो में  हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति SAF 18 वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर वीकेश सिंह तोमर बताए जा रहे है । 

वीडियो करीब 2 सप्ताह पहले का बताया जा रहा है | 
प्लाटून कमांडर ग्वालियर से  रिश्तेदार के लडक़े शादी में शहर की संजय कॉलोनी में आए हुए थे, लडक़ी वाले के दरवाजे सभी ढोल नगाड़े के साथ नाच रहे है वहीं पर प्लाटून कमांडर अपनी सरकारी 9 MM पिस्टल से फायरिंग करते दिखाई दिए प्लाटून कमांडर ने एक नहीं बल्कि पांच राउंड फायर किए, उसके बाद वह स्वंय पिस्टल लहराते नाचते  दिखाई दिए, अगर हर्ष फायरिंग के दौरान अगर आसपास के मकानों की छतों पर कोई होता तो हो सकती थी बड़ी घटना

Thursday 6 June 2024

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न कराने पर प्रकट किया आभार


कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, नागरिकों, जिला, पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। 
 कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की चुनावी प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों को लागू कराने के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा दिये गये सक्रिय सहयोग के कारण सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। कलेक्टर ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मीडिया के सक्रिय सहयोग के चलते जिले में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में मदद मिली। मीडिया द्वारा समर्पित भाव से निर्वाचन प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार में अपेक्षित सहयोग दिया गया है।
 पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस एवं जिला प्रशासन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित केन्द्रीय कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में सौंपे गये दायित्वों का समय पर शत-प्रतिशत निर्वहन करने के लिये दिये गये सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है।

मुरैना -- थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सवितापुरा नहर के पास 25 वर्षीग युनक की निर्मम हत्या की गुत्थी का खुलासा कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

मुरैना -- घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 31.05.2024 को थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत सवितापुरा के पास नहर किनारे कच्ची रोड पर एक अज्ञात मृतक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में मिला, जिसके गले व पेट में कई जगह बडे घाव थे, घटनास्थल पर उपस्थित प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा मृतक की पहचान अपने पडोसी संजू पुत्र ग्याराम जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी प्रेमनगर मुरैना के रूप में की गई, घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य एवं शव की स्थिति को देखते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा किसी धारदार अथवा नुकीले हथियार से मृतक को चोंटे पहुंचाकर हत्या की घटना कारित करना पाये जाने से थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमाक 318/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध सदर के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु इंचार्ज थाना प्रभारी सिविल लाइन उनि प्रीति जादौन को निर्देशित कर थाना सिविल लाइन स्तर पर टीम का गठन किया गया एवं उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में उनि प्रीति जादौन, इंचार्ज थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई, सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया मृतक के परिजनों, से पूछताछ की गई, इस प्रकार जांच के दौरान की गई पूछताछ एवं संकल्ति साक्ष्य अनुसार जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संजू एक दिन पहले यानी 30 मई की दोपहर में घर से निकला था, शाम को आखिरी बाद उसे प्रेमनगर चौराहे पर ही अपने दोस्तों के साथ देखा गया था, जब पुलिस ने उक्त दोस्तों को पूछताछ हेतु तलब किया गया तो जानकारी मिली उक्त दोनों दोस्त घटना दिनांक से ही फरार हैं, जांच के दौरान मृतक के घर के आस-पास के लोगों से पूछताछ पर यह भी संज्ञान में आया कि मृतक की बहन का.  उसके दोस्त के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था, जिस पर मृतक को घोर आपत्ति थी, प्राप्त जानकारी में भी यह तथ्य आया कि मृतक संजू की बहिन व मृतक के दोस्त फोन पर लम्बे समय से बात होती थी, प्रथमदृष्टया मृतक के दोस्तों पर संदेह होने से पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत मुशक्कत से व मुखबिर की सूचना के आधार पर मृतक के दोस्त निवासी प्रेमनगर वाली गली नरूआ के ऊपर जौरा खुर्द को पकडकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके दोस्त का मृतक संजू की बहन से प्रेमप्रसंग चल रहा था, यह बात संजू को पंसद नहीं थी ,इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर संजू की हत्या घटना को अंजाम दिया था, तदोपरांत उक्त आरोपी की निशानदेही में पुलिस ने प्रकरण के मुख्य आरोपी को पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि हमने संजू को बीयर पिलाई और संजू को मोटर साइकिल पर बीच में बिठाकर सविता पुरा नहर किनारे ले गए एवं वहां पर अपने साथी के साथ हत्या की घटना कारित करने का जुर्म स्वीकार किया गया, जिस पर उक्त दोनों आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर बरामद किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में उनि. प्रीति जादौन इन्चार्ज थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन मुरैना, प्र.आर.427 सुनील चौधरी, आर. 189 रविकांत शर्मा, आर. 769 अराफात खांन, आर. 1054 भरत सिह, आर.932 पवन त्रिवेदी व सायबर टीम के प्र.आर. स्वदेश कुमार, आर. राहुल राजावत की विशेष भूमिका रही।

Wednesday 5 June 2024

मुरैना --सिहौनिया पुलिस द्वारा चम्बल नदी के रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 टक्टर मय ट्रोलियों को जप्त कर कार्यवाही की गई।

मुरैना -- उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहोनियां को सूचना प्राप्त हुई कि खडियाहार तरफ से 02 टेक्टर मय ट्रोली के चंबल नदी का अवैध रेत भरकर ग्राम सिहोनिया की ओर जा रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिहोनिया द्वारा मय हमराह फोर्स लल्लूबसई चौराहे पर चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान कछ देर बाद खडियाहार तरफ से 02 टैक्टर-ट्रोली आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर टैक्टर चालकों द्वारा वाहन को तेज रफ्तार में चलाकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा एवं उक्त दोनों टेक्टर-ट्रोलियों को चैक किया गया, तो उक्त दोनों टैक्टरों की ट्रोलियों में चंबल नदी का अवैध रेत भरा हुआ पाया गया, तदोपरांत मौके पर से उक्त ट्रेक्टर-ट्रोलियों के विधिवत जप्त कर आरोपी चालकों के विरूद्ध विधिसंगत धाराओं के अंतर्गत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

Monday 3 June 2024

मुरैना- लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाये रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था प्रशाशन ने की ।



#डायर्वसन_प्लान

मुरैना -- 01 मुडियाखेडा बायपास से रामनगर तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं आम नागरिकों का आवागमन पूर्णतः निषेध रहेगा ।

02 अम्बाह, पोरसा, दिमनी की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन एवं बस मुडियाखेडा बायपास से लालौर फाटक, वहां से अम्बाह बायपास की तरफ से हाइवे के रास्ते आगरा-धौलपुर एवं शहर की तरफ जाना सुनिश्चित करेंगे।

04 जौरा, कैलारस, सबलगढ की ओर से अम्बाह, पोरसा, दिमनी क्षेत्र में जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन अम्बाह बायपास होते हुए मुडियाखेडा बायपास की ओर से अम्बाह की तरफ जाना सुनिश्चित करेंगे।

05 शहर मुरैना की ओर से अम्बाह, पोरसा, दिमनी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पुराना बस स्टैण्ड से नाला नंबर 01 के रास्ते होते हुए अम्बाह बायपास रोड से मुडियाखेडा बायपास का प्रयोग कर अम्बाह की ओर जाना सुनिश्चित करेंगे।

06 ग्वालियर की ओर से अम्बाह तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों के लिए टोल प्लाजा, शिकारपुर फाटक होते हुए नंदेपुरा रोड मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

07 मोटरसाइकिल एवं अन्य चार पहिया वाहन इमलिया तिराहा से बडोखर तालाब के रास्ते होते हुए लालौर बायपास मार्ग से अम्बाह एवं शहर मुरैना की ओर आवागमन सुनिश्चित करेंगे।

08 दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक फाटकबाहर क्षेत्र में ई-रिक्शाओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में आने वाले वाहनों की पार्किंग वावस्था

01 मतगणना ड्यूटी में लगे सभी शासकीय कर्मचारी बडोखर माता मंदिर से कच्चे रास्ते होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज की बिलडिंग के पीछे खाली मैदान में अपने वाहन पार्क किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

02 समस्त मीडियाकर्मी एवं अन्य शासकीय अधिकारीगण पॉलिटेक्निक कॉलेज के बायीं तरफ पानी की टंकी के बगल से खाली मैदान में अपने वाहनों को पार्क किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

03 प्रत्याशी एवं समस्त मतगणना ऐजेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित खाली मैदान में अपने वाहनों को पार्क किया जाना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना ऐजेंट स्वयं के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाकर न लायें।

#नोटः- मतगणना ऐजेंट यदि एक बार पार्किंग से अपने वाहन को निकालकर ले जावेंगे, तो उनके वाहन को पुनः पार्किंग स्थल में अनुमति नहीं दी जावेगी। मतगणना ऐजेंट स्वयं के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाकर न लायें।

#अपीलः मतगणना कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने वाले मतगणना ऐजेंटों/से अनुरोध है कि मतगणना परिसर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, समस्त इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, पानी की बोतल, माचिस / लाइटर गुटखा, सिगरेट, किसी भी प्रकार की धारदार वस्तु, बैग इत्यादि पूर्णतः वर्जित रहेगा। अतः असुविधा से बचने के लिए इस प्रकार की कोई भी सामग्री साथ लेकर न आयें।
#मुरैना #Morena #पुलिस #लोकसभाचुनाव2024 SP Morena

Sunday 2 June 2024

मुरैना :- कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर मतगणना कार्य की तैयारियों का जायजा लिया


मुरैना - लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने गत दिवस पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, पॉलिटेक्निक के प्रचार्य श्री मनोज कुमार सक्सेना, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मतगणना से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 
    अधिकारी द्वय सर्वप्रथम पॉलिटेक्निक के रुम नंबर 20 में पहुंचे। जहां मीडिया कर्मियों की व्यवस्था का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने मौके पर कक्ष में ऐसी प्रकाश लगाने एवं मीडिया कक्ष में चार टेलीविजन लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद अधिकारी प्रत्येक विधानसभा वार गणना कक्ष में पहुंचे, जहां गणना एजेंट के अलावा लगने वाली टेबल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुए पेयजल के पॉइंट पर विशेष ध्यान दें। अधिकारी कूलर में भी दिन में दो बार पानी डलवाने का प्रबंध करें। उन्होंने विद्युत व्यवस्था सहित मतगणना एजेंट के प्रवेश स्थल का भी निरीक्षण किया।