मुरैना -- मुरैना शहर नगर निगम क्षेत्र की संजय कॉलोनी का फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है | वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति SAF 18 वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर वीकेश सिंह तोमर बताए जा रहे है ।
वीडियो करीब 2 सप्ताह पहले का बताया जा रहा है |
प्लाटून कमांडर ग्वालियर से रिश्तेदार के लडक़े शादी में शहर की संजय कॉलोनी में आए हुए थे, लडक़ी वाले के दरवाजे सभी ढोल नगाड़े के साथ नाच रहे है वहीं पर प्लाटून कमांडर अपनी सरकारी 9 MM पिस्टल से फायरिंग करते दिखाई दिए प्लाटून कमांडर ने एक नहीं बल्कि पांच राउंड फायर किए, उसके बाद वह स्वंय पिस्टल लहराते नाचते दिखाई दिए, अगर हर्ष फायरिंग के दौरान अगर आसपास के मकानों की छतों पर कोई होता तो हो सकती थी बड़ी घटना
Post a Comment