मुरैना --सिहौनिया पुलिस द्वारा चम्बल नदी के रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 टक्टर मय ट्रोलियों को जप्त कर कार्यवाही की गई।

मुरैना -- उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहोनियां को सूचना प्राप्त हुई कि खडियाहार तरफ से 02 टेक्टर मय ट्रोली के चंबल नदी का अवैध रेत भरकर ग्राम सिहोनिया की ओर जा रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिहोनिया द्वारा मय हमराह फोर्स लल्लूबसई चौराहे पर चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान कछ देर बाद खडियाहार तरफ से 02 टैक्टर-ट्रोली आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर टैक्टर चालकों द्वारा वाहन को तेज रफ्तार में चलाकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा एवं उक्त दोनों टेक्टर-ट्रोलियों को चैक किया गया, तो उक्त दोनों टैक्टरों की ट्रोलियों में चंबल नदी का अवैध रेत भरा हुआ पाया गया, तदोपरांत मौके पर से उक्त ट्रेक्टर-ट्रोलियों के विधिवत जप्त कर आरोपी चालकों के विरूद्ध विधिसंगत धाराओं के अंतर्गत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post