Wednesday 30 August 2023

मुरैना जिले के नूराबाद में गैस रिसाब से 5 कर्मचारियों की मौत



मध्यप्रदेश केे मुरैना जिले के नूराबाद के पास बानमोर स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री के बॉयलर से गैस रिसाव होने पर 5 कर्मचारी बेहोश हो गये। जिन्हें अस्पताल उपचार के लिये पहुंचाया गया। इनकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इनमें से 3 सगे भाई है।

Tuesday 29 August 2023

त्योहारों को शहरवासी शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाएं- एसडीएम अरविंद माहौर



 अम्बाह।नवीन तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम अरविंद माहौर व एसडीओपी रवि भदौरिया ने शांति समिति की बैठक ली। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी साबिर कौशर सहित अन्य विभागों के अधिकारी व नगर के व्यापार मंडल के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।आयोजित शांति समिति की बैठक में बताया कि रक्षाबंधन, भुजरियां मेला, गणेश चतुर्थी,लवकुश जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को सब शांति, सदभाव और भाईचारे के साथ मनाये। बैठक में एसडीएम अरविंद माहौर ने कहा कि आगामी दिनों में अनेक त्योहार हैं। इन त्योहारों को शहरवासी शांति, सदभाव और भाईचारे के साथ मनाएं।


  बैठक में दौरान कुछ लोगों ने नगर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण का उठाया। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि सड़क किनारे लाइन खींचकर उसके अंदर ठेला वालों को व्यापार करने की अनुमति दी जाए। जो दुकानदार दुकान के बाहर सामान लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें दुकान के अंदर ही समान रखने की समझाइश दी जाए। नहीं मानने पर कार्रवाई की जाए। बैठक में तय किया गया कि महाराणा प्रताप पार्क से नगर पालिका एवं कॉपरेटिव बैंक तक पार्किंग पट्टी डालकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाए।

बैठक में स्वच्छता के तहत भी हर दुकान पर कचरादान रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जगह-जगह ई रिक्शा के स्टैंड भी खत्म करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि एमएलडी स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन में अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था की जाए। एसडीओपी रवि भदौरिया ने कहा है कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये सभी त्यौहारों पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेगा।

मध्य प्रदेश चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी, 60 विधायकों का टिकट काटेगी BJP, सांसद भी लड़ेंगे विधायकी



 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रणनीति बनाने में जुटी है. एक तरफ पार्टी पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच पहुंचने की तैयारी में है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव जीतने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में भी.
बताया जाता है कि बीजेपी इस बार कई सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के चुनावी सर्वेक्षण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जो इस समय पार्टी के कब्जे में हैं.

ऐसी 127 सीटें हैं. इन सीटों पर पार्टी खास सर्वे करा रही है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी गुजरात का फार्मूला अपना सकती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी करीब 60 विधायकों का टिकट काट सकती है. ये संख्या करीब 50 फीसदी तक हो सकती है यानी 60 से अधिक विधायकों का टिकट भी कट सकता है.

अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हों. सूबे में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटे गए. बताया जाता है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी से अधिक अपेक्षाकृत युवा और नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार है. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 का पिछला प्रदर्शन दोहराने की रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी ने 2024 में सूबे की सभी 29 में से 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी करीब 12 मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. बीजेपी की रणनीति नए और युवा चेहरों को मैदान में उतारने की है. बढ़ती उम्र के कारण भी एक सांसद का टिकट कटने की संभावना है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव वाला फार्मूला ही अपनाएगी.

रक्षाबंधन से एक दिन पहले ग्वालियर में रिश्ते शर्मसार,कलयुगी भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार, भांजी को भी नहीं बख्शा


ग्वालियर। 30 अगस्त को भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन है. यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की निशानी है, जहां बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है तो भाई उसे सुरक्षा का वचन देता है. क्या हो अगर जब सुरक्षा का वचन देने वाला भाई ही वहशी बन जाए. जी हां ग्वालियर जिले से राखी के एक दिन पहले इंसानियत और रिश्तों का तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने मुंहबोली बहन के साथ हैवानियत की. इतना ही आरोपी भाई का बहन से मन नहीं भरा तो उसने अपनी नाबालिग भांजी को भी हवस का शिकार बनाया. झांसी रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई ने बहन और भांजी को बनाया हवस का शिकार: यह सनसनीखेज मामला ग्वालियर के झांसी रोड पुलिस ने दर्ज किया है. जिसमें एक युवक ने पहले मोहल्ले में रहने वाली बहन को हवस का शिकार बनाया. दरअसल, बहन अपने मायके आई थी. तब इस युवक ने उसे अपनी हवस का निशाना बनाया. लोकलाज के डर से बहन ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन एक दिन जब उसकी नाबालिग लड़की को भी इस कलयुगी मामा ने बलात्कार का शिकार बनाया तो महिला को यह सहन नहीं हुआ. बेटी से भाई की करतूत सुनने के बाद महिला ने सीधे उसकी शिकायत पुलिस थाने में की. जहां उसने बताया कि भाई ने पहले उसके साथ गलत कार्य किया. फिर उसकी 12 साल की बेटी को भी नहीं बख्शा. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी भाई गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि "फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वो मायके गई थी. तब भाई ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था और 15 दिन पहले हम घर से बाहर गए थे. तब आरोपी भाई मेरे घर पारदी मोहल्ले पहुंचा और मेरी 12 साल की नाबालिग बच्ची को भी अपनी हवस का शिकार बनाया. जब बेटी को दर्द हुआ तो बेटी ने मामा की करतूत बताई. जिसके बाद वो पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंची. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारों में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं."

रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता


नई दिल्ली : रक्षाबंधन से पहले सरकार ने मंगलवार को महंगाई से लोगों को राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटाने की घोषणा की. इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन भी देगी. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिये एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया.इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी. उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा. ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नये एलपीजी कनेक्शन देगी. इसके लिए उनको एक रुपये भी नहीं देना पड़ेगा. बल्कि पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.वहीं अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर लोगों को काफी राहत दी है. इसी तरह मध्य प्रदेश में सरकार ने लाड़ली बहनों को जहां रक्षाबंधन के लिए 250 रुपये उपहार के तौर पर दिए हैं, वहीं सावन माह में गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपये में दिए जाने का ऐलान किया है.

व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास के लिए खेल जरूरी -पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव



पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्री यादव ने विधायक कप  प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण किया

बालिका खो-खो प्रतियोगिता में पीएस विजेता*



भितरवार। पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्री लाखन सिंह यादव ने भितरवार में आयोजित हो रही विधायक कप खो खो , वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास सहित सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है।श्री यादव ने कहा कि 
विधायक कप के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को उचित मंच मिलता है जहां वे अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य तो करते ही हैं। साथ ही सर्वश्रेष्ठ करने पर पुरस्कार भी पाते हैं। साथ ही खिलाडीयों में टीम भावना भी विकसित होती है।
पूर्व मंत्री श्री यादव ने  विधायक कप प्रतियोगिता के खो खो में बालिका वर्ग में प्रथम पीएस स्कूल,द्वितीय स्थान युवा केन्द्र खेल विभाग भितरवार, तृतीय स्थान नम्रता विद्यालय रहा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रेमपुर प्रथम स्थान,जय हनुमान क्लब भितरवार द्वितीय स्थान , तृतीय स्थान पर जीएमसी  रहा समापन पर पुरस्कार वितरण किया।अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम जाटव, पपेंद्र राजे,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह परमार,नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव,मान खां, घनश्याम गौड़,मनोज गौड़, रामवली कमरिया, नंदू रावत,विक्रम सिंह, सतवीर सिंह, आशिक खान,बलराम बाथम, रामेश्वर शर्मा, बृजेश गुर्जर, राकेश अग्रवाल सहित खिलाडी व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे दो दिवसीय विधायक कप में खेल युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक समन्वयक सीमा दुबे मैच रैफरी और स्कोरर के रूप में नरेंद्र भार्गव, पंकज दुबे रविन्द्र यादव राजीव दुबे, प्रवीण उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्रीगण पांच स्थानों से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्राओं का करेंगे शुभारंभ


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश के 5 स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं निकलेगी। जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा , केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह , देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी और केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी  करेंगे। 
प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से निकलेंगी। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितम्बर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा  करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। 
 दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह  करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। 
तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी  करेंगे। 
चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह  करेंगे। 
पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह  करेंगे।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई टीम ने बाजी मारी।



अम्बाह: राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारतीय संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी अरविन्द मावई के संयोजन में बालिका मेट कबड्डी प्रतियोगिता बी सी ए इनडोर हाल में हुई। 
प्रतियोगिता में छ: टीमों ने भाग लिया और फाइनल मुकाबले में लक्ष्मी बाई टीम ने झलकारी बाई टीम को पराजित किया। प्रतियोगिता समापन पर विजेता और उपविजेता टीम के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया गया‌, उन्हें स्पोर्ट्स टी-शर्ट प्रदान की गयीं। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यान चंद जी को याद किया करते हुए  पुष्पांजलि दी गई। प्रतियोगिता में सबसे रोचक और फाइनल मुकाबला लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई टीम के बीच हुआ जिसमें लक्ष्मीबाई टीम विजेता और झलकारी बाई टीम उपविजेता रही।
 प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक कीड़ा अधिकारी हरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुधीर आचार्य और विशिष्ट अतिथियों में नेशनल प्लेयर एवं रेफरी विश्वनाथ सिंह गुर्जर जनक सिंह कपसिया अनिल शर्मा और वर्षा तोमर भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में संयोजक अरविंद मावई ने ध्यानचंद का जीवन परिचय रखते हुए कहा कि उनके जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, हमारे अंबाह अंचल  में बालिकाओं में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। बेटियों को खेलों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी सुधीर आचार्य की मंशानुरूप राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। संचालन विश्वनाथ गुर्जर ने और आभार वर्षा तोमर ने किया।

Sunday 27 August 2023

प्रमोशन के लिए फर्जी मार्कशीट लगाने वाली शिक्षिका को मिला डिमोशन, FIR न होने पर DEO पर उठे सवाल

 

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक शिक्षिका ने प्रमोशन लेने के लिए फर्जी मार्कशीट लगा दी। मामले की जांच में अपराध सत्य पाया गया, जिसके बाद महिला शिक्षक का प्रमोशन की जगह डिमोशन मिला। लेकिन शासन को धोखा देते हुए कूटरचित दस्तावेज का उपयोग करने पर अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

Katni Teacher who put fake marksheet for promotion got demotion questions raised on DEO due to lack of FIR
कलेक्टर कार्यालय 

कटनी जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ शिक्षिका मीना कोरी के खिलाफ फर्जी बीए की अंक सूची लगाकर पदोन्नति प्राप्त करने की शिकायत मिली थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी बड़वारा से प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमे जांचकर्ता अधिकारी ने सहायक रजिस्ट्रार (परीक्षा) अवधेश प्रताप सिहं विश्वविद्यालय के प्राप्त शिक्षिका मीना कोरी की बीए की अंक सूची अभिलेख के अनुसार सही नहीं पाई। उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मीना कोरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव प्रेषित किया।


जानकारी के अनुसार, डीईओ द्वारा जबलपुर शिक्षा मंडल के पत्र का हवाला देते हुए 15 दिन के अंदर जारी नोटिस का जवाब-तलब करने की कोशिश की गई। लेकिन उसका कोई उत्तर शिक्षिका द्वारा नही दिया गया। यहां तक कि जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष पेश होकर अपने दस्तावेज करने का अवसर भी महिला शिक्षक ने गंवा दिया, जिसके बाद मजबूरन विभागीय अधिकारी ने शिक्षिका द्वारा लिए गए माध्यमिक प्रमोशन को वापस लेते हुए वर्तमान कार्यरत संस्था में ही रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ किया जाता है।

अपर संचालक, लोक शिक्षण संभाग जबलपुर के आदेश से एक बात स्पष्ट है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की अंक सूची की कूट रचना की गई और फर्जी दस्तावेज का शासकीय प्रक्रिया में उपयोग करते हुए पदोन्नति का लाभ प्राप्त किया गया है। एक तरफ यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट बनाई गई है। दूसरी तरफ शासन को धोखा दिया गया है। 

इसके बावजूद महिला शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई नहीं की गई। जो रैकेट यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट बनाने का काम कर रहा है, उस तक पहुंचने का प्रयास भी नहीं किया गया। ऐसे कई सवाल शिक्षा विभाग के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं।

हमीदिया अस्पताल में पहले इलाज फिर बनेगा पर्चा, सीएम करेंगे नवाचार की शुरुआत


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही बताया कि आज प्रदेश के जीएमसी के दो हजार बिस्तरीय अस्पताल और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे।

Bhopal News: First treatment form will be made again in Hamidia Hospital, CM will start innovation
मंत्री विश्वास सारंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में 728 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें हमीदिया में शुरू हो रहे नवाचार पहले इलाज फिर बनेगा पर्चा की शुरुआत भी सीएम करेंगे। मरीज के अस्पताल आने से लेकर उसके इलाज शुरू होने तक के समय का हर महीने ऑडिट भी होगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही बताया कि आज प्रदेश के जीएमसी के दो हजार बिस्तरीय अस्पताल और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जीएमसी में सीट वृद्धि नर्सिंग कॉलेज एवं नर्सिंग हॉस्टल परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। 


मंत्री सारंग ने लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता के हित में होने वाले हर काम में अपनी टांग अड़ाना है। कांग्रेस केवल कहती है और भाजपा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विनाश करती है, जबकि भाजपा विकास करती है। 

मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में लाडली बहना योजना में बहनों को अब 1250 रुपए मिले। यह अब बढ़ते हुए तीन हजार तक पहुंचेगी। अब बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। कांग्रेस केवल वादे करती है। मंत्री ने कहा कि कमीलनाथ ने कर्जमाफी ओर बेरोजगारी भत्ते का वादा भी पूरा नहीं किया था। भाजपा सरकार जनता के हित में काम कर रही है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। 

CM को राखी बांधना है...यह कहकर महिलाओं को ले गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बस से उतारकर भाग गई


मध्यप्रदेश में विदिशा जिले की महिलाओं के साथ एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गजब कर डाला। सीएम शिवराज के कार्यक्रम में राखी बांधने की बात कहकर ले गई और बस से उतारकर कहीं और चली गई।

Vidisha Left women on the way saying to take them to Bhopal in CM Shivraj program
महिलाओं को बस से उतारा 

बीते दिन रविवार को राजधानी भोपाल में आयोजित सीएम शिवराज के लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होने विदिशा जिले में सिरोंज शहर की महिलाओं को प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से भोपाल भेजा जाना था। लेकिन कई महिलाएं कार्यक्रम में जाने से वंचित रह गईं। महिलाओं ने कहा कि उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ये कहकर बुलाया गया था कि भोपाल में सीएम शिवराज को राखी बांधने चलना है।

महिलाएं तय समय अनुसार सुबह बस स्टैंड पहुंच गई बस स्टैंड पर महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बस में बैठाकर रजिस्टर में उनका नाम दर्ज कर लिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद महिलाओं को बस से ये कहकर उतार दिया गया कि दूसरी बस आ रही है, उसमें बैठकर आपको भोपाल चलना है। लेकिन कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी दूसरी बस नहीं आई और 50 से अधिक महिलाएं हताश होकर घर वापस लौट गईं। महिलाओं का कहना था कि जब ले जाना नहीं था तो बुलाया ही क्यों गया था।


विदिशा में यहां भी लापरवाह दिखा प्रशासन
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं को ले जाने के मामले विदिशा के ग्यारसपुर में भी लापरवाही का आलम रहा। यहां की आदिवासी महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए भोपाल तक पैदल ही यात्रा कर रही थीं। ग्यारसपुर में आदिवासी महिलाएं शिवराज के कार्यक्रम में जाने के लिए पैदल ही निकल पढ़ी। ग्यारसपुर के अंतर्गत आने बाले कोलुआ धामनोद ग्राम पंचायत के हिम्मतपुर की लाडली बहने पैदल ही मुख्यमंत्री की रैली में सम्मिलित होने के लिए जा रही थी।

उन्होंने बताया है कि ग्यारसपुर किसी बस से आ गई थी परंतु बस वाले ने ग्यारसपुर में ही उतार दिया एसडीएम कार्यालय पहुंची परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह अपने लाडले भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए पैदल यात्रा करके ही भोपाल जा रहीं थीं।

MP News: युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र! खरगे बोले- पैर धोकर गुनाह छिपाते हैं शिवराज


मध्यप्रदेश के सागर जिले से रविवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुरई क्षेत्र के बरोदिया नोनगर गांव में एक 18 साल के युवक की कुछ दबंग लोगों ने बीच रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है, दबंगों ने युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को निर्वस्त्र कर घुमाया, युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

MP News Dalit youth beaten to death in Sagar undressed mother Kharge commented on Shivraj
दलित युवक की हत्या पर खरगे का बयान 

सागर में छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी। युवक को बचाने गई मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस ने इसे दलितों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा है। कांग्रेस का आरोप है कि युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा। दरअसल, कुछ दिनों पहले मृतक की बहन के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी। इसका केस दर्ज हुआ था।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरोदिया नौनागिर के नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक की बहन ने बताया कि विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ उसने प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा था कि राजीनामा कर लेंगे, लेकिन वह धमकाकर घर से चले गए। इसी दौरान उन्हें भाई नितिन अहिरवार बरोदिया नौनागिर बस स्टैंड के पास मिल गया। उन्होंने नितिन के साथ जमकर मारपीट की। विवाद की सूचना पर मां मौके पर पहुंच गई। वह बीच-बचाव करने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की। युवक की बहन ने कहा कि आरोपियों ने भाई और मां को बहुत मारा। फिर वहां से मैं भागी, उन लोगों ने मेरा पीछा किया। मैं जंगल में जाकर छिप गई। आरोपियों ने इससे पहले मेरे साथ छेड़छाड़ की थी। मुझे धमकी दी कि यहीं 376 कर देंगे, जिससे शिकायत करना है कर देना। इसके बाद मां को बेपर्दा कर दिया, उस समय वहां 70 लोग मौजूद थे। भाई बेहोश पड़ा था, इसके बाद वह भाग गए।


उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर मारपीट की। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  वारदात में शामिल आरोपी सरपंच पति समेत अन्य फरार हैं। घटना को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कलेक्टर दीपक आर्य भी मौके पर पहुंचे थे। मृतक के परिजनों ने शव का 40 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किया। परिजनों ने 10 मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद अंतिम संस्कार किया था। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।

इनके खिलाफ केस दर्ज
41 वर्षीय मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर समेत 36 वर्षीय आजाद ठाकुर, 37 वर्षीय इस्लाम खान, 36 वर्षीय गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, 28 वर्षीय अनीश खान, 22 वर्षीय गोलू उर्फ फरीम खान, 28 वर्षीय अभिषेक रैकवार और 19 वर्षीय अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी बरौदिया नोनगर के रहने वाले हैं। पुलिस फरार आरोपी कोमल सिंह ठाकुर समेत अन्य की तलाश कर रही है।

क्या बोले एडिशनल एसपी?
एडिशनल एसपी संजीव उईके ने कहा, बड़ोदिया गांव में युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। नौ लोगों के खिलाफ नामजद और तीन-चार अन्य के खिलाफ 307 के तहत केस दर्ज किया था। अस्पताल में मौत होने के बाद धारा-302 और एससी-एसटी एक्ट भी लगा दिया गया। दाह संस्कार के लिए परिजन आरोप लगा रहे थे कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है, इसमें 13 में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष की भी तलाश की जा रही है। जो मृतक लड़का है, उस पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा...
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मध्यप्रदेश के सागर में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा। सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं।

खरगे ने आगे लिखा, भाजपा ने मध्यप्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना रखा है। भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है। मोदी जी, इस बार मध्यप्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा, भाजपा की विदाई निश्चित है।

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बोले...
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी गांव पहुंची थी। टीम ने मृतक युवक के परिजनों से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने बहुत ही दर्दनाक और गंभीर घटनाक्रम को लेकर तत्काल प्रभाव से कमेटी का गठन किया है। चौधरी ने कहा कि खुरई ही नहीं पूरा जिला शर्मसार हुआ है, मध्यप्रदेश शर्मसार हुआ है। मुख्यमंत्री और यहां से जो मंत्री हैं, उन्होंने आज तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम बेटियों के मामा हैं। आज इस तरह से बेटी की लाज लूटने का काम हो रहा है और मामा चुप हैं। हम लोगों ने इस मामले को संवेदनशीलता से लिया है। यह रिपोर्ट हम लोग कमलनाथ को भेजेंगे।

बसपा प्रमुख मायावती बोलीं- संत रविदास के भक्तों पर जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर
मामले में कांग्रेस, भीम आर्मी के बाद अब बसपा की भी एंट्री हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के सागर में जहां अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा और उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है। मायावती ने आगे कहा, खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक की पीट-कर हत्या कर देते हैं। मां को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं, बहन के साथ मारपीट कर घर को ढहा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है। मायावती ने आगे लिखा कि इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। मध्यप्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होती रही हैं, किंतु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इसकी रोकथाम के लिए गंभीर नजर आती है, यह अति दु:खद, निंदनीय और चिंतनीय है।

मंत्री ने कहा- आपसी विवाद को जातिगत झगड़ा बता रही है कांग्रेस
खुरई से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने मायावती, खरगे और कमलनाथ के ट्वीट पर कहा कि यह कोई जातिगत उत्पीड़न नहीं है। कोई अत्याचार जैसी स्थिति नहीं थी। यह दो पक्षों का विवाद था। इसी विवाद में झगड़ा हुआ था और फिर यह घटना हुई। उन्होंने कांग्रेस समेत सवाल उठाने वाले नेता पर घटना पर राजनीति करने का आरोप लगाया। इस घटना से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होने को लेकर मंत्री ने कहा- क्या हुआ क्या नहीं यह तो जांच में साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो पक्षों का विवाद है। जो पहले से ही कोर्ट में चल रहा था।