ग्वालियर। 30 अगस्त को भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन है. यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की निशानी है, जहां बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है तो भाई उसे सुरक्षा का वचन देता है. क्या हो अगर जब सुरक्षा का वचन देने वाला भाई ही वहशी बन जाए. जी हां ग्वालियर जिले से राखी के एक दिन पहले इंसानियत और रिश्तों का तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने मुंहबोली बहन के साथ हैवानियत की. इतना ही आरोपी भाई का बहन से मन नहीं भरा तो उसने अपनी नाबालिग भांजी को भी हवस का शिकार बनाया. झांसी रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई ने बहन और भांजी को बनाया हवस का शिकार: यह सनसनीखेज मामला ग्वालियर के झांसी रोड पुलिस ने दर्ज किया है. जिसमें एक युवक ने पहले मोहल्ले में रहने वाली बहन को हवस का शिकार बनाया. दरअसल, बहन अपने मायके आई थी. तब इस युवक ने उसे अपनी हवस का निशाना बनाया. लोकलाज के डर से बहन ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन एक दिन जब उसकी नाबालिग लड़की को भी इस कलयुगी मामा ने बलात्कार का शिकार बनाया तो महिला को यह सहन नहीं हुआ. बेटी से भाई की करतूत सुनने के बाद महिला ने सीधे उसकी शिकायत पुलिस थाने में की. जहां उसने बताया कि भाई ने पहले उसके साथ गलत कार्य किया. फिर उसकी 12 साल की बेटी को भी नहीं बख्शा. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी भाई गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि "फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वो मायके गई थी. तब भाई ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था और 15 दिन पहले हम घर से बाहर गए थे. तब आरोपी भाई मेरे घर पारदी मोहल्ले पहुंचा और मेरी 12 साल की नाबालिग बच्ची को भी अपनी हवस का शिकार बनाया. जब बेटी को दर्द हुआ तो बेटी ने मामा की करतूत बताई. जिसके बाद वो पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंची. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारों में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं."
Post a Comment