Saturday 3 August 2024

मुरैना -- नूराबाद थाना पुलिस व साइबर सेल ने 3 अबैध हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार ।


मुरैना -- पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों, जुआरियों, सट्टोरियों, अवैध शराब-मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में कार्य. निरीक्षक ओ.पी. रावत थाना प्रभारी नूराबाद को दिनांक 02.08.24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति एक काले रंग की स्पलेन्डर मोटर साइकिल के माध्यम से अवैध हथियार लेकर सुमावली तरफ बेचने जा रहे है, मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा मय हमराह फोर्स के वमूरवसई दोरावली रोड पर चैकिंग लगाई गयी, चैकिंग के दौरान कुछ समय बाद मुखबिर के बताए अनुसार दोरावली तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी. जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसे चैकिंग में तैनात फोर्स द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चालक द्वारा मो.सा. को तेज रफ्तार में चलाकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर तलाशी ली गई तो मोटर साइकिल पर बीच में बैठे हुए व्यक्ति के हाथ में एक थैला व पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसे खोलकर चैक किया गया तो थैले में 05 पिस्टल 32 बोर की, एक 315 बोर का कट्टा एवं प्लास्टिक की बोरी में एक 315 बोर की अधिया व एक 12 बोर की बन्दूक मिली, उक्त हथियारों के संबंध में उक्त व्यक्तियों से वैध लायसेंस चाहा गया तो लायसेंस न होना बताया आरोपीगण का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त तीनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से उक्त अवैध हथियार 05 पिस्टल 32 बोर की , एक 315 बोर का कट्टा, एक 315 बोर की अधिया व एक 12 बोर की बन्दूक तथा मोटर साइकिल कुल मशरूका कीमती करीबन 02 लाख 35 हजार रूपये का जप्त किया जाकर थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण से अवैध हथियार के खपत व स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका :- 05 पिस्टल 32 बोर की. एक 315 बोर का कट्टा, एक 315 बोर की अधिया, एक 12 बोर की बन्दूक कुल अवैध हथियार कीमती करीबन 1,95,000/- रुपये व एक मोटर साइकिल कीमती 40,000/- रुपये इस प्रकार कुल मशरूका कीमती करीबन 2,35,000/- का जप्त किया गया

सराहनीय योगदानः निरीक्षक ओ.पी. रावत थाना प्रभारी नूराबाद, उनि अभिषेक जादौन प्रभारी सायबर सेल, उनि अतुल सिंह सिंह, प्रआर 212 दीपक, प्र.आर.981 आशीष, आर.612 शिवप्रताप, आर 1144 शक्ति, आर.737 दीनदयाल, आर0 1111 अवकाश, सायबर सेल से प्र.आर. अनिल दोहरे, प्रआर दुष्यंत शर्मा, प्रआर मनोज यादव, प्रआर सुदेश कुमार, प्रआर राजकुमार, आर रामकिशन जादौन, आर शैलेन्द्र जाट, आर प्रशांत डण्डौतिया, आर अवधेश, आर राहुल राजावत, आर राहुल कुंतल का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment