Sunday 18 August 2024

निवाड़ी -- निवाड़ी जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, कैदियों को बाँधा गया रक्षासूत्र ।



निवाड़ी -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनो द्वारा निवाड़ी कारागार मे समस्त कैदियो सहित स्टाफ् को रक्षासूत्र बाँधा गया एवं स्वयं का परिवर्तन करने का संकल्प दिलाया गया जिसमें जेल मे बंद कैदियों में  खुशी का माहौल बना रहा। 
 ब्रह्माकुमारी बहन बी के उमा दीदी ने कहा कि खुशी जैसी खुराक नहीं और चिंता जैसा रोग नहीं। कोई भी कार्य खुशी से करो तो सफलता जरूर मिलती हैं। जीवन की सारी चिंताए परमात्मा पर छोड़ दे और श्रेष्ठ कर्म कर अपने का सुधार करे। बदल ना ले किसी से स्वम को बदल कर दिखाना हैं, सभी लोग ये संकल्प करे तो सजाओ से जल्दी मुक्त हो जायेंगे, आत्म चिंतन से ही होगा परमात्म दर्शन उन्होंने कहा पत्ते पत्ते को सींचने से फूल कब खिलता नहीं आत्मा के ज्ञान बिन परमात्मा कभी मिलते नही। इस समय परमात्मा हमारी सदगति करने आये वो हमें सही मार्ग दर्शन देकर जीवन जीने की कला सिखाते है। एवं कर्मो की गहन गति समझाते हैं। कि हमेशा सबके लिए शुभ भावना रखे, दुआएँ दे और दुआएं ले। यही सच्ची पूँजी है। जो हमारे साथ जाती है। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु स्मृति से भजन गाकर की गयी। अंत मे सभी को मियुज़िकल् एक्सरसाईज कराई एवं रक्षा सूत्र बांधकर मुख मीठा कराया गया।

No comments:

Post a Comment