Saturday 10 August 2024

मुरैना -- महुआ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों की साफ-सफाई करते हुए महिला का वीडियो हुआ था वायरल जिस पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।



मुरैना -- पुलिस अधीक्षक  मुरैना  शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, अवैध शराब-मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अम्बाह  रवि सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 09.08.24 को दौराने इलाका भ्रमण उप निरीक्षक पवन सिंह भदौरिया को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिसमें एक महिला हथियारों की साफ-सफाई करती हुई नजर आ रही थी, वायरल वीडियो के संबंध में तस्दीक करने पर महिला की पहचान छोटे सखवार उर्फ शक्ति कपूर निवासी गणेशपुरा थाना महुआ की पत्नी के रूप में हुई, तदोपरांत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त महिला का पति छोटे सखवार अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम गणेशपुरा स्थित अपने घर पर अवैध हथियार निर्माण करने हेतु फैक्ट्री का संचालन कर रहा है, मुखबिर की उक्त मुखबिर की उक्त सूचना से थाना प्रभारी महुआ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनि पवन भदौरिया, उनि रामकुमार गौतम थाना प्रभारी नगरा एवं उनि रितु भदौरिया थाना अम्बाह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया, मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु संबंधित पुलिस टीम ग्राम गणेशपुरा हेतु रवाना हुए, तो खिल्ली तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति एक बोरी सफेद में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास करने पर उनके द्वारा वाहन को और अधिक तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया गया जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की तो वाहन चालक ने अपना नाम छोटे उर्फ शक्तिकपूर सखवार निवासी ग्राम गणेशपुरा बताया एवं वाहन के पीछे व्यक्ति की पहचान अपने पिता के रूप में बताई तदोपरांत पुलिस द्वारा गाडी पर रखी सफेद प्लास्टिक की बोरी को खोलकर चैक किया तो उसमें एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा, एक अध बना 315 बोर की नाल व लोहे की बडी, 12 छोटी स्प्रिंग, 03 बडी स्प्रिंग, एक 315 बोर का सुम्मा, एक 12 बोर का सुम्मा, एक लोहे की बडी हथोडी, एक लोहे की छोटी हथोडी, एक परत्ती लगा हुआ फन्नर, एक प्लास, एक काठ का बटलगी हुई रापि, 03 लोहे की रेती, एक बेरल मापने वाला गेज, एक लोहे की पट्टी करीब डेढ फुट, एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड तथा 02 खाली खोके, 10 छोटे बडे ड्रिल मशीन के बरमा, एक लोहे की सडस्सी, 04 लोहे की टांकी, एक ड्रिल मशीन हरे रंग की, 02 ड्रिल मशीन चाबी, एक मोटर साइकल की चौन, एक लोहे का बांक, 02 काठ की पट्टी, एक लोहे का पंखा गैस वाला, 18 बतासे वाली छोटी बडी कीले, 08 लोहे के कमानी फेंक, 05 ओपनिंग कैच कवर, 05 बट स्कू, 05 रेत माल के टुकडे, 01 सफेद डिब्बी में करीब 50 ग्राम गंधक, करीब 01 किलो कोयला, एक कोयला गर्म करने की जाली रखी मिली, जिन्हे रखने का वैध लाइसेंस चाहा गया तो उनके द्वारा नहीं होना बताया उक्त अवैध हथियार एवं निर्माण सामग्री को धारा 25 (1)ए, 25 (1) बी, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर से आरोपीगण को गिरफ्तार कर उक्त अवैध हथियार व अवैध हथियार निर्माण सामग्री को जप्त किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी छोटे सखवार द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम गणेशपुरा स्थित अपने घर पर अवैध हथियार निर्माण हेतु फैक्ट्री का संचालन किया जाता है व उसके घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं। साथ ही आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त वायरल वीडियो जिसमें उसकी पत्नी हथियार की साफ-सफाई करती हुई नजर आ रही है, वह उसने स्वयं अपने मोबाइल से बनाया था, जिसके उपरांत उक्त मोबाइल फोन को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया व आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाद पुलिस टीम अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपीगण की निशानदेही में ग्राम गणेशपुरा स्थित आरोपी के मकान पर पहुंची तो लगभग 09 व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस पर हमला कर पत्थर फेंके गए एवं एक आरोपी द्वारा 12 बोर की बंदूक से हवाई फायर किया गया एवं आरोपीगण घटनास्थल से फरार हो गए, आरोपीगण में से 04 आरोपीगण की पहचान हो सकी शेष 05 आरोपीगण की पहचान तत्समय न होने के कारण उक्त 09 आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 132, 125, 3(5) के तहत दंडनीय होने से 04 नामजद व 05 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण छोटे सखवार व उसके पिता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जप्त मशरूकाः- एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा, एक अध बना 315 बोर की नाल व लोहे की बडी, 12 छोटी स्प्रिंग, 03 बडी स्प्रिंग, एक 315 बोर का सुम्मा, एक 12 बोर का सुम्मा, एक लोहे की बडी हथोडी, एक लोहे की छोटी हथोडी, एक परत्ती लगा हुआ फन्नर, एक प्लास, एक काठ का बट लगी हुई रापि, 03 लोहे की रेती, एक बेरल मापने वाला गेज, एक लोहे की पट्टी करीब डेढ फुट, एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड तथा 02 खाली खोके, 10 छोटे बडे ड्रिल मशीन के बरमा, एक लोहे की सडस्सी, 04 लोहे की टांकी, एक ड्रिल मशीन हरे रंग की, 02 ड्रिल मशीन चाबी, एक मोटर साइकल की चौन, एक लोहे का बांक, 02 काठ की पट्टी, एक लोहे का पंखा गैस वाला, 18 बतासे वाली छोटी बडी कीले, 08 लोहे के कमानी फेंक, 05 ओपनिंग कैच कवर, 05 बट स्कू, 05 रेत माल के टुकडे, 01 सफेद डिब्बी में करीब 50 ग्राम गंधक, करीब 01 किलो कोयला, एक कोयला गर्म करने की जाली इत्यादि सामग्री जप्त की गई।

सराहनीय योगदान उक्त अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री के विरूद्ध की गई कार्यवाही में उनि पवन भदौरिया थाना प्रभारी महुआ, उनि रामकुमार गौतम थाना प्रभारी नगरा , उनि रितु भदौरिया थाना अम्बाह, सउनि कमलेश कुमार, सउनि रूप नारायण दोहरे, सउनि रमेश कौशल, प्रआर 215 प्रमोद शर्मा, प्रआर 1334 रविन्द्र सिंह, आर 199 संदीप सिंह, आर 193 कौशलेन्द्र दोहरे, आर 1217 राघवेन्द्र, आर 1239 मनजीत सिंह, आर 1135 कलपेश, आर 1355 सुनील, आर 1246 भरत, आर चालक 874 धर्मेन्द्र जाट, आर चालक 577 रहीमुद्दीन खांन का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment