Wednesday 14 August 2024

मुरैना -- 'हर घर तिरंगा अभियान' के अन्तर्गत जिला व पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा ।


मुरैना 14/08/24 -- देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा“ अभियान के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने तथा नागरिकों को गर्व के साथ अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम से बाइक रैली प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर संपन्न हुई। रैली का नेतृत्व कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बुलट बाइक पर सवार होकर किया गया। तिरंगा यात्रा में सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर  सीबी प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, रामनिवास सिकरवार, खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के लगभग 300 की संख्या में जिला पुलिस बल उपस्थित रहा। तिरंगा यात्रा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर, एमएस रोड़, जीवाजीगंज, वेयरहाउस रोड़, गोपीनाथ की पुलिया, शंकर बाजार, हनुमान चौराहा, पुल तिराहा, पुरानी कलेक्ट्रेट से होते हुये शहीद संग्रहालय पर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस जवानों द्वारा भारत माता की जय एवं देश भक्ति के नारे लगाये गये और ‘देश-भक्ति, जन-सेवा' का संदेश भी दिया गया। 

No comments:

Post a Comment