Monday 5 August 2024

मुरैना -- बागचीनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का किया खुलासा ,4 आरोपी सहित सोने के आभूषण किये बरामद ।

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में घटित चोरी की घटनाओं का खुलासा करने, चोरी के प्रकरण के आरोपीगणों की पतारसी एवं गिरफ्तारी तथा चोरी गए माल-मशरूका की बरामदगी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है तथा उक्त प्रकरण में अज्ञात चोरों की पतारसी, माल-मशरूका की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया व निरी राजकुमारी परमार थाना प्रभारी बागचीनी को निर्देशित किया गया, उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी जौरा  नितिन बघेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागचीनी द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम के साथ अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु संदिग्धों को चिहिन्त कर यथासंभव स्थानों पर तलाश की गई, सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, उक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 04.08.24 को निरी राजकुमारी परमार थाना प्रभारी बागचीनी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में घटित उक्त चोरी की घटना में शामिल आरोपी को मुंगावली तिराहे के पास देवरी रोड पर देखा गया है मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बागचीनी द्वारा मय हमराही फोर्स मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई तो मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया व चोरी किए गए माल में से कुछ सामान अपनी पत्नी को देना बताया, जिसके उपरांत आरोपी की निशानदेही में घटना में शामिल दोनों आरोपियों व आरोपी की पत्नी (सह आरोपिया) को ग्राम देवरी से गिरफ्तार कर आरोपीगण से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा भी अपना जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपीगण के कब्जे से चोरी किया गया मशरूकाः-08 सोने की चूडी, 03 हार, 02 अंगूठी, 01 जोडी कान के झुमके कुल मशरूका कीमती करीबन 6.50 लाख रूपये का बरामद किया गया, शेष चोरी गए मशरूका के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

सराहनीय योगदानः उक्त कार्यवाही में निरी. राजकुमारी परमार थाना प्रभारी बागचीनी व उनकी टीम, निरी. वीरेश कुशवाह थाना प्रभारी सरायछौला व उनकी टीम, उनि अरूण कुशवाह थाना प्रभारी देवगढ व उनकी टीम, उनि चेतन
सह इंचार्ज थाना प्रभारी जौरा व उनकी टीम एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment