Monday 5 August 2024

मुरैना - चिन्नौनी थाना पुलिस द्वारा 05 पेटी देशी प्लेन मदिरा एवं 04 पेटी देशी मसाला कुल 09 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 27,000/- रुपये की जप्त की गई।

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 04.08.24 को निरी. के.एन चौधरी थाना प्रभारी चिन्नौनी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिन्दोखर में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास बने कच्ची दीवार के टीन सेट में अवैध शराब रखी हुई है, मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी चिन्नौनी द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान ग्राम तिन्दोखर में पहुंचकर दबिश दी गई तो मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ने का भरसक प्रयास किया गया, परंतु पतली गलियां एवं सघन बस्ती होने के कारण आरोपी वहां से भागने में सफल हुआ, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के घर के पास बने कच्ची दीवार के टीन सेट में चैक किया गया तो उसमें 05 पेटी देशी प्लेन मदिरा तथा 04 पेटी देशी मदिरा मशाला कुल 09 पेटी अवैध शराब की रखी मिली, जिसमें कुल क्वाटर 450 शीलबंद थे, मौके पर उक्त शराब के संबंध में कोई वैध दस्तवोज न होने पर उक्त अवैध शराब कीमती करीबन 27,000/- रुपये को जप्त किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के फरारशुदा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के.एन. चौधरी थाना प्रभारी चिन्नौनी मय हमराह फोर्स उनि. धीरज सिह, उनि. एन.पी. गौड, प्रआर. 169 ब्रजेन्द्र सिह तोमर, प्रआर. 197 मुन्नालाल शर्मा, आर. 1106 कोक सिह, आर, 316 सतेन्द्र सिह, आर 1056 ऋषि शर्मा, आर. 17 संजय सिह, आर, 320 अर्जुन सिह, आर, 1287 सुनील, की सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment