Monday 14 October 2024

मुरैना-- बैरियल फ्लाई ओवर ब्रिज को बढ़ाने और बानमोर फ्लाई ओवर ब्रिज का नवीन निर्माण कराने को लेकर सड़क परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी ने दिया जल्द पूरा करने का आश्वासन ।



मुरैना -- मुरैना में वर्तमान में फ्लाई ओवर ब्रिज के.एस फैक्ट्री से बनकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहे तक बना है, इसे आगरा तरफ से घिरौना हनुमान मंदिर से बनाकर ग्वालियर की तरफ न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहे से आगे करील वाले बाबा टोल टैक्स तक बढ़ाने और बानमोर में  N.H.A.I- 3 मार्ग पर कंसाना धर्मकांटे से श्रीराम कॉलेज तक नवीन फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग भारत सरकार माननीय नितिन जयराम गडकरी जी को जनहित में पत्र भेजा। क्योंकि मुरैना और बानमोर में आए दिन जाम लगा रहता है और कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके जबाव में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री महोदय जी ने मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, कि मुरैना फ्लाईओवर ब्रिज को आगे की तरफ बढ़ाये जाने और बानमोर में नवीन फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने की कार्यवाही कर दी गई है और भरोसा दिलाया है, कि उक्त कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिससे मुरैना शहर और बानमौर की जनता को लाभ मिल सकेगा।

No comments:

Post a Comment