Tuesday 15 October 2024

ग्वालियर -- आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत ग्वालियर में प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।

ग्वालियर -- आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत ग्वालियर में प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण में एसडीम ग्वालियर श्री जैन साहब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद मिश्रा जी आपदा प्रबंधन अधिकारी भोपाल जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र कुमार दीक्षित जी मंचासीन अतिथियों के साथ शोभायमान रहे ।इस अवसर पर डबरा भितरवार तथा मुरार की विभिन्न कार्य क्षेत्र में काम कर रही सामाजिक संस्थाओं के साथ श्री जिमी पाल सेवा समाज कल्याण समिति सेक्टर बेहट के प्रतिनिधि तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बी,एस डब्ल्यू /एम एस डब्ल्यू छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान भोपाल से आई टीम ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं में काम करने के सुझाव दिए कई छोटी-छोटी घरेलू आपदाएं जैसे गैस सिलेंडर दुर्घटना ,छत से गिरना आकासीय बिजली द्वारा आई आपदा ,सर्पदंश जैसी आपदाओं को प्राथमिक उपचार कैसे करें यह बताया। इसके अलावा होमगार्ड के जवानों ने बड़ी-बड़ी आपदाओं में कैसे कार्य करना चाहिए उसका डेमो करके लोगों को सिखाया साथ में लाऐ तमाम उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जो आपदा में काम आते हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा जी ने बड़े शालीनता के साथ सर्पदंश के बारे में कई गलत फेमियों को दूर करते हुए सही उपचार का ज्ञान दिया।यह कार्य सभी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्राथमिक उपचार कर लोगों की जान बचाने में सहयोग करेंगी ऐसी अपेक्षा जाहिर की। तदुपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Monday 14 October 2024

मुरैना -- मध्यप्रदेश में अबोध बालिकाओं के साथ बलात्कार एवं हत्याओं की घटनांओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर को सौंपा ज्ञापन।



मुरैना --  प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार अबोध बालिकाओं जिनमें एक वर्ष से लेकर 10 वर्ष तथा 70-75 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरन्तर हो रही है जहां तक कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार एवं हत्या होना आम बात हो गई है जिसके परिणाम स्वरूस्प प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं का जीवन संकट में पड़ गया है एवं महिला अत्याचार में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक पर पहुंच गया है जिससे समस्त प्रदेशवासियों का सिर शर्म से झुक गया है। चिन्ता की बात यह है कि प्रदेश में पौने तीन साल में हजार के करीब बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है जिसमें बलात्कार एवं गैंग रैप की घटनाओं के कारण छोटी-छोटी बच्चियों, छात्राओं का स्वतंत्र रूप से भ्रमण करना मुश्किल हो गया है, परिवार के मुखिया हमेशा इस बात से चिंता में रहते हैं कि उनके छोटे छोटे बच्चें कहीं किसी अनहोनी घटना के शिकार न हो जाएं। पिछले दिनों ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, रायसेन, दतिया, रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, मुरैना आदि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्याओं की घटनाएं हो चुकी है जिससे आमजन का जीवन मुश्किल में आ गया है। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर से आग्रह किया है, कि आप क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रदेश में लगातार अबोध बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं एवं उनकी हत्या की रोकथाम हेतु अपने स्तर पर कड़े एवं प्रभावी कदम उठाएं तथा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी शक्ति के साथ ऐसे प्रयास करे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुरैना-- बैरियल फ्लाई ओवर ब्रिज को बढ़ाने और बानमोर फ्लाई ओवर ब्रिज का नवीन निर्माण कराने को लेकर सड़क परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी ने दिया जल्द पूरा करने का आश्वासन ।



मुरैना -- मुरैना में वर्तमान में फ्लाई ओवर ब्रिज के.एस फैक्ट्री से बनकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहे तक बना है, इसे आगरा तरफ से घिरौना हनुमान मंदिर से बनाकर ग्वालियर की तरफ न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहे से आगे करील वाले बाबा टोल टैक्स तक बढ़ाने और बानमोर में  N.H.A.I- 3 मार्ग पर कंसाना धर्मकांटे से श्रीराम कॉलेज तक नवीन फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग भारत सरकार माननीय नितिन जयराम गडकरी जी को जनहित में पत्र भेजा। क्योंकि मुरैना और बानमोर में आए दिन जाम लगा रहता है और कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके जबाव में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री महोदय जी ने मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, कि मुरैना फ्लाईओवर ब्रिज को आगे की तरफ बढ़ाये जाने और बानमोर में नवीन फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने की कार्यवाही कर दी गई है और भरोसा दिलाया है, कि उक्त कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिससे मुरैना शहर और बानमौर की जनता को लाभ मिल सकेगा।