Tuesday 15 October 2024

ग्वालियर -- आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत ग्वालियर में प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।

ग्वालियर -- आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत ग्वालियर में प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण में एसडीम ग्वालियर श्री जैन साहब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद मिश्रा जी आपदा प्रबंधन अधिकारी भोपाल जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र कुमार दीक्षित जी मंचासीन अतिथियों के साथ शोभायमान रहे ।इस अवसर पर डबरा भितरवार तथा मुरार की विभिन्न कार्य क्षेत्र में काम कर रही सामाजिक संस्थाओं के साथ श्री जिमी पाल सेवा समाज कल्याण समिति सेक्टर बेहट के प्रतिनिधि तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बी,एस डब्ल्यू /एम एस डब्ल्यू छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान भोपाल से आई टीम ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं में काम करने के सुझाव दिए कई छोटी-छोटी घरेलू आपदाएं जैसे गैस सिलेंडर दुर्घटना ,छत से गिरना आकासीय बिजली द्वारा आई आपदा ,सर्पदंश जैसी आपदाओं को प्राथमिक उपचार कैसे करें यह बताया। इसके अलावा होमगार्ड के जवानों ने बड़ी-बड़ी आपदाओं में कैसे कार्य करना चाहिए उसका डेमो करके लोगों को सिखाया साथ में लाऐ तमाम उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जो आपदा में काम आते हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा जी ने बड़े शालीनता के साथ सर्पदंश के बारे में कई गलत फेमियों को दूर करते हुए सही उपचार का ज्ञान दिया।यह कार्य सभी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्राथमिक उपचार कर लोगों की जान बचाने में सहयोग करेंगी ऐसी अपेक्षा जाहिर की। तदुपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

No comments:

Post a Comment