Friday 9 August 2024

मुरैना --खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने जौरा क्षेत्र में दुग्ध वाहन एवं डेयरियों का किया निरीक्षण ।


मुरैना -- कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार एवं  किरण सेंगर ने जौरा क्षेत्र में दुग्ध विक्रेताओं के दुग्ध वाहन एवं डेयरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिलावट की शंका होने पर रिषीकेश राजपूत के दुग्ध वाहन से दूध का नमूना, सौम्या डेयरी जौरा से दूध का नमूना, सिद्धि कृपा डेयरी जौरा से घी, क्रीम एवं दूध का नमूना, गणेश दुग्ध डेयरी से घी का नमूना संग्रहित किये। 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया एवं महेन्द्र सिंह सिरोहिया की टीम ने कैलारस क्षेत्र में नेपरी पुल पर चैकिंग पॉइंट लगाकर दूध परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर चलित लैव से मौके पर ही दूध की जांच की गई। मिलावट का संदेह होने पर मुंशीलाल एवं हेमंत के दुग्ध वाहनों से सपरेटा दूध के नमूने जांच हेतु लिये गये। कैलारस स्थित सुखेन्द्र त्यागी के चिलर से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। 

No comments:

Post a Comment