Tuesday 16 July 2024

मुरैना -- जिले की जौरा जनपद पंचायत में बंदूकों के साये में हुई सामान्य बैठक

मुरैना - मुरैना में जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष की पति के मौजूद होने के कारण वहां मौजूद जनपद सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया चर्चा के दौरान जनपद सदस्य संतराम रावत एवं अन्य सदस्यों ने इस बात को लेकर आपत्ति की  इस सभा में जनपद अध्यक्ष के पति क्यों उपस्थित हैं और आखिरकार उपस्थित हैं तो वह मंच पर जाकर क्यों बैठे हैं इसी के साथ अध्यक्ष पति के साथ दो गनर भी थे इस बात को लेकर भी काफी देर तक हंगामा इन सदस्यों के बीच में होता रहा 

आपको बता दे मुरैना के जौरा जनपद में प्रिया सिकरवार जनपद अध्यक्ष हैं और उनके पति नरेंद्र सिकरवार उनके साथ चलते हैं देर शाम से शुरू हुई सामान्य बैठक में जैसे ही अध्यक्ष पति नरेंद्र सिकरवार अपने दो गनर के साथ मंच पर पहुंचे तो जनपद सदस्यों ने इस बात को लेकर आपत्ति लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के अलावा उनके पति मंच पर क्यों बैठे हैं इस पर अध्यक्ष पति ने हवाला दिया कि वह मंत्री के प्रतिनिधि हैं और इसी हैसियत से बैठे हैं लेकिन बावजूद उसके उन्होंने किसी की नहीं मानी इस बात को लेकर लगातार हंगामा खड़ा हुआ तो आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया है बताया जाता है कि मुरैना जिले में सरपंच हो चाहे जनपद सदस्य हो या जिला पंचायत जितनी भी महिला प्रतिनिधि हैं उनके पति हर मीटिंग में रहते हैं यही कारण है कि इस बार इस मीटिंग में हंगामा खड़ा हुआ हालांकि जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष पति के गनरो पर भी आरोप लगाया  है कि जब हमने विरोध किया गनर ने धक्का देकर बाहर कर दिया यानी की बंदूक की नौक पूरा कार्यक्रम किया गया और जब सदस्यों ने अध्यक्ष पति की बात नहीं मानी तो गनर भी उन पर हावी दिखाई दिए...

No comments:

Post a Comment