Tuesday 16 July 2024

मुरैना -- थाना अम्बाह पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दस हज़ार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़, जुआरियों, सट्टोरियों, अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब-मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव एसडीओपी अम्बाह रवि सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 15/07/24 को कार्य. निरी. सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अम्बाह के अपराध क्रमांक 259/24 धारा 307,34 भादवि, धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक से फरार 10,000/- रूपये के ईनागी आरोपी गब्बर सिंह तोमर को रूअर नहर की पुलिया के आस-पास कहीं देखा गया है। मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अम्बाह द्वारा सायबर सैल टीम से तकनीकी सहायता प्राप्त कर हमराह फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान रूअर नहर की पुलिया के पास जाकर तलाश किया गया तो मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में कार्य. निरी. सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह मय हमराह फोर्स उनि. मनीष सिंह, प्र.आर. 947 प्रमोद सिंह, आर. 1096 दिनेश जाट, आर. 1093 नरेश जाट, आर. 631 लखन सिंह, आर. 394 दिलीप खरे एवं सायबर टीम मुरैना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment