Tuesday 23 July 2024

मुरैना -- थाना बागचीनी पुलिस द्वारा 13 पेटी अवैध देशी शराब एव 01 ऑटो को किया जप्त व 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निदशन एवं एसडीओपी जौरा नितिन बघेल के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 23.07. 2024 को दौराने इलाका भ्रमण निरीक्षक राजकुमारी परिहार थाना प्रभारी बागचीनी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नहर के पास आम रोड पर शुक्लुपुरा की तरफ से एक ऑटो रिक्शा में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी बागचीनी द्वारा उनि जज सिंह यादव एवं हमराह फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान नहर के पास आम रोड पर चैकिंग लगाई गई, दौरान चैकिंग शुक्लुपुरा की तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार एक ऑटो रिक्शा क्रमांक MP07ZD4752 आता हुआ दिखा, जिसे हमराही फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकडा तो ऑटो में दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनसे पूछताछ की गई, पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा को चैक किया गया, तो ऑटो में पिछली सीट पर 08 पेटी लाल मसाला शराब की एव 05 पेटी देशी प्लेन शराब की (प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर, कुल 117 ब्लक लीटर शराब) रखी हुई पाई गई। पुलिस द्वारा दोनो व्यक्तियों से उक्त शराब रखने व विक्रय करने के सम्बन्ध में वैध लाइसेंस चाहा गया तो लायसेंस ना होना बताया गया, आरोपीगण का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त 13 पेटी अवैध देशी शराब (कुल 117 ब्लक लीटर) कीमती करीबन 49500/- रूपये एवं ऑटो रिक्शा क्रमांक MP07ZD4752 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये इस प्रकार कुल मशरूका कीमती करीबन 2,49,500/- रूपये का मौके से जप्त किया जाकर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरी. राजकुमारी परमार थाना प्रभारी बागचीनी मय हमराह फोर्स उप.निरी.जज सिह यादव, प्रआर यशपाल चौहान, आरक्षक 677 रोहित शर्मा, आर. 1240 रुपेन्द्र आर 553 अरविन्द
आरक्षक 368 अजय तोमर, आर. 50 राजीव राजूपत का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment