मुरैना -- थाना दिमनी पुलिस द्वारा अज्ञात शव को बरामद कर मर्ग क्रमांक 36/24 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मर्ग सदर की जांच के दौरान थाना दिमनी पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु जिले के समस्त थानों, आस-पास के जिलों में मृतक के फोटोग्राफ प्रेषित किए गए। जांच-पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान अभिषेक लोधी पुत्र पदमसिंह लोधी उम्र 24 साल नि.ग्राम पर्दू का पुरा थाना पोरसा के रूप में हुई एवं जानकारी मिली कि मृतक के परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी के संबंध में थाना गोले का मंदिर, जिला ग्वालियर में गुमइंसान क्रमांक 88/24 दिनांक 14/12/24 को पंजीबद्ध कराया था। मृतक के शव परीक्षण उपरांत चिकित्सक एवं FSL अधिकारी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्त्ति द्वारा मृतक की हत्या कर शव को नहर में फेंकना बताया गया, जिस पर से थाना दिमनी पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 237/2024 अंतर्गत धारा 103 (1) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा उक्त अंधे कत्ल की घटना का शीघ्र खुलासा करने, अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमें गठित कर कार्य. निरी, शशिकुमार थाना प्रभारी दिमनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं विजय सिंह भदौरिया उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला मुरैना के मार्गदर्शन में थाना दिमनी पुलिस द्वारा उक्त अंधे कत्ल की वारदात का खुलासा करने हेतु घटनास्थल के आस-पास जांच की गई एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। अपराध सदर की विवेचना के दौरान घटनास्थल के मुआयने करते समय जब पुलिस आस-पास पूछताछ कर रही थी, तब वहां एक व्यक्ति अपने गले में लाल रंग की स्टोल बांधे दिखा, उक्त स्टोल देखने में मृतक के शव पर बंधी स्टोल जैसे प्रतीत हो रही थी. साथ ही उक्त व्यक्ति की गतिविधियां भी संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, जिस कारण उक्त व्यक्ति के अवन्तीबाई कॉलोनी, रामनगर मुरैना स्थित उसके मकान पर नजर रखते हुए उसकी सहयोगी महिला की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी ली गई एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर महिला को पकडकर हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने एक पुरूष एवं एक महिला साथी के साथ मिलकर मृतक से पैसे एटने की नीयत से मृतक को पुरूष सहयोगी के किराये के मकान पर बुलाकर डराया-धमकाया (ब्लेकमेल) करने का प्रयास किया, जिस दौरान मृतक द्वारा विरोध करने पर मृतक की हत्या कारित करना एवं उसके शव को बांधकर नहर में फेंकना स्वीकार किया गया। तदोपरांत पुलिस द्वारा उक्त हत्या के अपराध में शामिल अन्य 02 आरोपियों को बड़ोखर के पास से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगण के कब्जे से मृतक व आरोपीगण के मोबाइल जब्त किए गए। ज्ञातव्य है कि आरोपियों द्वारा मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों से फिरौती की मांग भी की गई एवं पुलिस को चुनौती भी दी गई।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरी. शशिकुमार थाना प्रभारी दिमनी, उनि अभिषेक जादौन प्रभारी सायबर सेल, उनि सौरभ पुरी, उनि प्रताप सिंह, कार्य, प्रआर 837 रघुनंदन, प्रआर 456 सुदेश, प्रआर 1260 दुष्यंत, प्रआर 435 संजीव, म.आर. 1389 वंदना तेकाम, आर. 942 गिरजेश, आर. 159 सतीश, आर. 536 रूपेश, आर 866 शैलेन्द्र, आर. 1058 प्रशांत, आर. 1018 रामकिशन, आर 373 राहुल, आर 551 राहुल कुशवाह, आर. 500 मंगल सिंह, आर. 1110 योगेन्द्र सिंह, आर 1108 मीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
Post a Comment