Thursday 18 July 2024

मुरैना -- सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अबैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरैना -- पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अवैध हथियारों की तस्करी करने, रखने एवं बेचने वाला के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 17.07.2024 को निरीक्षक आलोक सिह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ओवर ब्रिज पुल तरफ से कार क्रमांक MP06CB2954 के माध्यम से दो व्यक्ति अवैध हथियार विक्रय करने के उद्देश्य से लेकर आ रहे है, मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मय हमराह टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर चैकिंग लगाई गई दौराने चैकिंग कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार कार क्रमांक MP06CB2954 आती दिखी, चैकिंग में तैनात पुलिस बल द्वारा कार को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु आरोपियों द्वारा पुलिस चेकिंग लगी देखकर कार को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं कार की चैकिंग की गई तो कार में दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनसे नाम पता पूछने के उपरांत गाडी को चैक किया गया तो गाडी के गीअर के पास एक 32 बोर पिस्टल रखी मिली जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें दो जिन्दा कारतूस मैगजीन मे लगे मिले जिसको रखने व ले जाने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया, तो कोई लायसेस न हो ना बताया, आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत दन्डनीय होने से मौके पर से उक्त 32 बोर पिस्टल, 02 जिन्दा राउण्ड कीमती करीबन 30,000/- रूपये एवं कार क्रमांक MP06CB2954 कीमती करीबन 9,00,000/- रूपये कुल मशरूका कीमती करीबन 9,30,000/- रूपये को जप्त किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना बापसी पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरूका :- एक 32 बोर पिस्टल, 02 जिन्दा राउण्ड एवं 01 कार कुल मशरूका कीमती करीबन 09 लाख 30 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में निरी. आलोक परिहार थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह फोर्स उनि. संजय वरैया, प्रआर 218 सुनील पाठक, प्रआर 143 साविर खान, प्रआर 888 मंगल सिह, आर.39 चतुर्भुज  तिवारी, आर.884 अशोक जाट की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment