मुरैना :- पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ का भण्डारण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं विक्रय के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में उनि. शिवम चौहान इंचार्ज थाना प्रभारी कोतवाली को दिनांक 31.05.24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक कार के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए इन्चार्ज थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान ट्रैफिक थाने के पास ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड मुरैना पर वाहन चैकिंग लगायी गयी, दौराने चैकिंग कुछ समय बाद ग्वालियर की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी रॉग साइड से आती दिखाई दी, उक्त क्रेटा कार चालक द्वारा पुलिस चैकिंग देखकर हडबडाकर गाड़ी को वापस लोटाने का प्रयास करने लगा। उक्त वाहन चालक की गतिविधियां सन्दिग्ध होने से हमराही फोर्स की मदद से घेरकर गाडी को रोका गया व उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा जिससे वापस भागने के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने कोई सन्तोषजनक जवाव नहीं दिया जिसके बाद उक्त क्रेटा गाडी क्रमांक HR 70 E 3773 की तलाशी ली गयी तो ड्रायवर के पीछे की सीट पर से 11 काले एवं 02 सफेद रंग की कुल 13 प्लासिटक की बोरिया रखी मिली, उक्त सभी बोरियो को प्रथक प्रथक खोलकर चैक किया गया तो बोरियों के अन्दर घास पत्ती जैसा छिलके नुमा डोडा चूरा जैसा पदार्थ भरा हुआ था, तब उक्त दोनो संदेहियों से हिकमत अमली से पूछा तो उक्त सभी 13 बोरियों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना बताया, जिसे मौके पर समक्ष पंचान रगड़कर एव सूंघकर हमराही फोर्स को दिखाकर उसके रंग, गन्ध, आकार व प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव के आधार पर उक्त सभी बोरियों मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा होना पाया गया, जिसके बाद उक्त संदेहियों से डोडाचूरा का परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये तो अपने पास कोई वैध दस्तावेज नही होना वताया गया। जिसके बाद आरोपीगण के कब्जे से क्रेटा गाडी में रखी सभी प्लास्टिक की बोरिया का सत्यापित तोल काटे की मदद से प्रथक प्रथक बजन किया गया जिसका कुल वजन 205.300 किलो ग्राम कीमती करीबन 04 लाख रुपये है। भारत सरकार के व्दारा दिनांक 23.12.22 को एनडीपीएस एक्ट में मौके पर सैम्पल नहीं निकालने एवं सैम्पलिंग करने का कार्य माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष करने हेतु गजट नोटीफिकेश जारी करने से मौके पर सैम्पलिग की कार्यवाही नहीं की गयी, बाद अवैध मादक पदार्थ (डोडाचूरा) की सभीशरयो को प्रथक प्रथक मौके पर शील बन्द कर थाना कोतवाली मुरैना की पीतल की सील से शील्ड किया जाकर शील बंद एवं शील नमूना तैयार किया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजन 205.300 किलोग्राम कीमती करीबन 04 लाख रुपये एवं सफेद रंग क्रेटा गाडी क्रमांक HR 70 E 3773 कीमती करीबन 08 लाख रूपये को समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर आरोपीगण को मौके से गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरुका :- एक क्रेटा गाडी मय 13 बोरिया मादक पदार्थ (डोडाचूरा) कुल मशरूका कीमती करीबन 12 लाख रुपये का जप्त किया गया।
सराहनीय योगदान :-
उक्त कार्यवाही में उनि शिवम चौहान इन्चार्च थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह फोर्स उनि कपिल पाराशर, उनि. रीना राजवात, उनि. वीएस परिहार, सउनि जेपी शर्मा, प्रआर 765 सुनील यादव, प्रआर 855 सत्यवीर सिह, प्रआर 322 सुरेश गोस्वामी, आर 24 सत्यम शर्मा, आर 152 श्याविहारी शर्मा, आर 465 अर्जुन जाट, आर.723 सूरज, आर.576 कुलदीप जाट, आर.39 चतुर्भुज तिवारी, निरी. सन्तोष भदौरिया थाना प्रभारी यातायात मय फोर्स आर विष्णु आरक्षक हकीम, आरक्षक हरेन्द्र पाल, आरक्षक ब्रजेश, आरक्षक सचिन का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment