मुरैना :-सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार 02 देशी कट्टे, 07 जिंदा राउण्ड एवं एक स्विफ्ट कार जप्त कर कार्यवाही की गई।


 मुरैना :- पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान  द्वारा आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अवैध हथियारों के रखने एवं बेचने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पलिस अधीक्षक  मुरैना  अरविन्द सिंह ठाकुर  के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  मुरैना  राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में निरी. रामबाबू सिंह यादव थाना प्रभारी सिविल लाईन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सैय्यद नहर के पास अवैध हथियार के साथ बारदात करने की नियत से घूम रहा हैं एवं सिकरौदा नहर पर एक स्विफ्ट कार में दो व्यक्तियों को अवैध हथियार लिए बारदात करने की नियत से बैठे देखा गया हैं। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा कस्बा में उप निरी जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग करने वाली टीम को तुरंत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सैय्यद नहर पर जाकर चैक किया गया तो मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकड़ा और तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड के प्राप्त हुआ तदोउपरांत सिकरोदा नहर पर जाकर चैक किया तो मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी दिखी। पुलिस को आता देख चालक द्वारा कार को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया गया जिसे टीम द्वारा घेर कर पकड़ा गया एवं कार में बैठे दोनो आरोपियों को चैक किया गया तो एक आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिंदा राउण्ड के एवं दूसरे आरोपी स्विफ्ट कार चालक के कब्जे से 315 बोर के 04 जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। जिसके बाद आरोपियों से उक्त अवैध असला बारूद को जप्त किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना हाजा पर आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में निरी. रामबाबू सिंह यादव थाना प्रभारी सिविल लाइन, उप निरी. जितेन्द्र शर्मा, आरक्षक 369 धर्मवीर सिंह, आर. 189 रविकांत शर्मा, आरक्षक 769 अराफात खांन, आरक्षक 798 मुनेन्द्र सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post