मुरैना :- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां अरविन्द ठाकुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा एस.डी.ओपी कैलारस रवि सोनेर के निर्देशन मे दिनांक 19.05.24 को थाना प्रभारी शशिकुमार को दोराने इलाका भ्रमण मे जरिये मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम तिन्दोखर मे पुराने कुऐ के पास वने खण्डर घर मे दो व्यक्ति अवैध शराव रखे हुऐ कही वैचने हेतु ले जाने के लिये खडे हुऐ है मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिन्दोखर बताये स्थान पर पहुंचे तो वहा दो व्यक्ति खडे थे जिनको फोर्स तथा मुखबिर पूर्व से पहचानते थे पुलिस को देखकर घर के पीछे होते हुऐ भाग गये घर के बाहर भूसे को हटाकर देखा तो वहा पर 08 पेटी 111एसी विस्की एवं 32 पेटी देशी प्लेन मदिरा की मिली कुल शराव 368 वल्क लीटर कुल कीमती 200000/रुपये अवैध शराव होने से धारा 34(2) आवकारी एक्ट के जप्त कर थाने लाये दो आरोपीगण जिनमे एक शराव तस्कर तथा एक शराव विक्रेता के विरुध्द धारा 34()2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवध्द किया गया आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है आरोपीगणो के विरुध्द पुर्व मे भी शराव विक्रय एंव तस्करी के प्रकरण दर्ज है ।
सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शशिकुमार, उनि. पवन भदौरिया उनि. एनपी गौड प्रआर. 197 मुत्रालाल शर्मा, आर. 1106 कोक सिह, आर, 316 सतेन्द्र सिह, आर. 1056 ऋषि शर्मा, आर. 17 संजय सिह, आर, 320 अर्जुन सिह आर, 1287 सुनील, आर. 1238 गौरव आर,चा. 1159 जोगेन्द्र सिह की सराहनीय भूमिका रही है।
Post a Comment