मुरैना -- बागचीनी थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब 35 पेटी लाल मशाला शराब एव एक मारुती कार जप्त कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार ।


मुरैना --  पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान जी, एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरबिन्द ठाकुर  के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराव परिवहन रोकने सम्बन्धी अभियान तथा  एस.डी.ओ.पी. जौरा  नितिन बघेल के निर्देशन में आज दिनांक 18.05.24 को दौराने गस्त पेट्रोलिग इलाका में जरिये मुखविर सूचना मिली की एक सफेद रंग की मारुति कार मे दो तस्कर अवैध रुप से शराव लेकर पुराना ताल पुरा को जाने वाले है। सूचना मिलने पर फोर्स तलव कर मुखविर की सूचना से अवगत कराया तालपुरा जाने वाली कच्ची रास्ता पर एम्बूस लगाकर आने का इन्तजार किया तभी एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी चार पहिया की कार आती दिखी जिसे हाथ देकर रुकवाने का प्रयास किया गया किन्तु उसका ड्राईवर गाडी को न रोकते हुए पुराना तालपुरा गांव की तरफ कच्ची सडक से कार को चलाते भागने लगा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रसाल भगत के ट्यूवल के आगे पकड़ें तो उसमे दो लडके वेठे हुए थे। कार चला रहे लड़के से नाम पता पूछा कर उसके साथ में बेठे लडके का नाम पता पूछकर कार को चैक किये तो उसमे खाकी रंग के कार्टून मे 35 पेटी देशी लाल मशाला शराव की रखी मिली प्रत्येक पेटी में 50 50 क्वाटर थे उक्त दोनो व्यक्तियो से उक्त शराव विक्री करने व रखने के संबंध मे लायसेंस चाहा गया तो प्रस्तुत नहीं कर सके उक्त आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आव. एक्ट के अंतर्गत दंडनीय होने से मौके पर उपस्थित साक्षी के समक्ष 35 पेटी देशी मशाला शराब कुल 1750 क्वार्टर, कुल तादात 315 बल्क लीटर सफेद रंग मारुति कार क्रमांक HR74 A 6868 कीमती 200000/- रु जुमला कीमती 340000/- रु का मशरुका जप्त किया जाकर उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया वापसी पर प्रकरण कायण कर विवेचना में लिया गया सराहनीय योगदान -

उक्त अवैध शराब की कार्यवाही में थाना प्रभारी बागचीनी निरि. राजकुमारी परमार, उप निरीक्षक। जज सिंह यादव, पी.आर. 102 यशपाल सिंह, प्र.आर. महेश शर्मा, प्र.आर.832 अवनीश यादव, प्र.आर.880 सरदीप सिंह, आर.553 अरविन्द आर.1339 विनेश, आर.368 अजय तोमर, आर.आर. 368 ब्रजेश, आर.के. 1391 गुड्डु गुर्जर, आर. 818 रमाकान्त आर. रूपेन्द्र, आर चालक 677 रोहताश की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post