मुरैना :- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरबिन्द ठाकुर के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराव परिवहन रोकने सम्बन्धी अभियान तथा एस.डी.ओ.पी. जौरा नितिन बघेल के निर्देशन मे दिनाँक 22/05/24 दौराने इलाका भ्रमण जरिये मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार में में अवेध शराब भरकर जौरा तरफ आ रही है मुखविर सूचना से फोर्स को अवगत कराकर रवाना होकर चेना रोड पर पहुँचा वाहन आने का इंतजार करते रहे मुखविर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की होण्डा अमेज कम्पनी की कार आती दिखी जिसे फोर्स के मदद से रोका जिसमें दो लडके वेठे हुए थे। कार चला रहे लडके व उसके साथ बेठे लडके का नाम पता पूछकर कार को चैक किये तो उसमे खाकी रंग के कार्टून में 20 पेटी शराब रखी मिली जिन्हें चेक किया तो 12 पेटी देशी लाल मशाला व 08 पेटी देशी प्लेन शराब के रखी मिली उक्त दोनो व्यक्तियो से शराव विक्री करने व रखने के सम्बन्ध मे वेध लायसेंस चाहा गया तो ना होना बताया उक्त आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय होने से मौके पर उपस्थित साक्षियो के समक्ष 12 पेटी देशी लाल मशाला व 08 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 1000 क्वाटर 180 बल्क लीटर कीमत करीबन 80000 रुपये व होण्डा अमेज कार की कीमती करीब 250000 रुपये कुल मशरुका 330000 रुपये का मशरुका जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया वापसी पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया
सराहनीय योगदान - उपरोक्त अवैध शराब की कार्यवाही में थाना प्रभारी बागचीनी निरी .राजकुमारी परमार, उप.निरी.आर.एल. यादब, सउनि भूपेन्द्र सिह, प्र.आर. 102 यशपाल सिह, प्र.आर.832 अवनीश यादब, प्र. आर.880 सिरदीप सिह, प्र.आर. 707 महेश शर्मा, प्र. आर. 407 मनोज शर्मा, आर 553 अरविंद, आर 368 अजय तोमर, आर. 365 ब्रजेश, आर. 1391 गुड्डू गुर्जर, आर 818 रमाकांत आर. रुपेन्द्र, आर. विजय शर्मा, आर चालक 677 रोहताश, आर. भूरी यादब, आर. जीतेन्द्रसिह राजपूत, आर. अंकित शर्मा, एव सायबर सेल मुरैना से निरी. दीपेन्द्र यादब एव उनकी टीम प्रआर अनिल दोहरे, प्र. आर. मनोज यादब, प्र.आर. दुष्यन्त शर्मा, प्र.आर. राजकुमार, आर. शेलेन्द्र, आर. राहुल कुशवाह, आर. रामकिशन जादोन, आर. प्रशान्त डण्डोतिया
Post a Comment