Monday 11 September 2023

अतिक्रमण व सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे अंबाह के नगरवासी प्रशासन कर रहा अनदेखी

अतिक्रमण की चपेट में शहर, आधी सड़क तक दुकान का सामान फैला रहे व्यापारी


                     

अम्बाह l अंबाह शहर के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गई है। यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए  प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है। अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा कर लिए है। शहर के मुख्य मार्गो में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है जिससे सड़क संकरी हो गई है। इससे आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है। इससे सड़कों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची होती है। नगर पालिका चौराहा से  सदर बाजार मार्गो में दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं जिस पर  प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। कुल मिला कर आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आमजनो को सड़को पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।

 दुकानों का सामान निकालकर सड़क पर रखा जा रहा है जिस जगह पर ग्राहको के वाहन खड़े होने चाहिए। वहां दुकान दारो बड़े बड़े बोर्ड लगा रखे है। इस वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित है। व्यापारियो के द्वारा मनमानी की जा रही है। अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। प्रशासन द्वारा
 समस्या का हल अब तक स्थाई रूप से नहीं निकल पाया है।

 बताया गया है शासन प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सालों से नहीं की गई। पूरा बाजार और मुख्य सड़क अतिक्रमण के अव्यवस्थित है। 
यहां त्योहारों के सीजन के अलावा आम दिनों में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है। अतिक्रमण की समस्या भी यहां सबसे ज्यादा है। बड़ी दुकानों का सामान सड़क पर रखा होता है। कपड़े के दुकानदार सड़क पर सेल लगाते हैं, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक सड़क पर ही कूलर, पंखे रखते हैं, इतना ही नहीं बर्तन बेचने वाले बड़े दुकानदार भी सड़क पर दस फिट आगे तक बर्तन जमाते हैं। परचूनी दुकानदार रोड पर सामान लगते हैं, नगर पालिका चौराहे पर इतने बुरे हालत है की सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने नगर पालिका चौराहे को मंडी सब्जी बना दिया है दुकानों से 5 से 10 फीट तक रोड पर सब्जी लगाकर और ठेले लगाकर जाम के बुरे हालात कर दिए हैं । लोग पैदल भी नहीं निकाल सकते हैं कई बार तो एम्बुलेंस का निकलना भी बहुत बड़ी बात हो जाती है चाय मरीज की जान क्यों ना चली जाए ,हॉस्पिटल जाने वाला रास्ता भी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है इतने बुरे हालात है कि प्रशासन के खुद बहन जाम में फंस जाते हैं फिर भी प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण जाम के हालात बनते हैं।

Tuesday 5 September 2023

बिजली कटौती पर आक्रोश, बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान फसल हो रही है चौपट





पोरसा । किसान की जीविका का सवाल है, बाजरा की फसल खेत में खड़ी है, ऊपर वाला रूठा हुआ है, वर्षा हो नहीं रही है, इसके साथ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल भी किसानों से रुठा  हुआ है ,वह लाइट नहीं दे पा रहा है, मात्र एक घंटा या 2 घंटे ही लाइट मिलती है, जिससे फसल को पानी नहीं मिल पा रहा है, बाजरा  की फसल चौपट होने के कगार पर है, इस आशय का एक ज्ञापन गति कुछ दिन पूर्व भारतीय किसान संघ ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के ए ई  शिव सिंह चौबे को दिया था,  भारतीय किसान संघ में रेस्ट हाउस पोरसा में धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, किसान संघ की मांग है कि हमारी फसल को ध्यान में रखते हुए हमें 12 से 20 घंटे तक लाइट प्रदान की जावे तथा टूटी पड़ी लाइनों को ठीक किया जावे, खाद उचित मूल्य पर प्रदान किया जावे, बाजार में दुकानदार मनमानी रेट से खाद दे रहे हैं जिससे हम किसानों पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है ,अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे,,, आज धरना देने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह तोमर, संभागीय सदस्य धीरेंद्र सिंह तोमर ,मनवीर सिंह तोमर, रामपाल सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष, राजवीर सिंह भदोरिया ब्लॉक अध्यक्ष, रघुराज सिंह, परिमल सिंह लोधी, रामनरेश सिंह तोमर, अमर सिंह मीडिया प्रभारी, अनुराग सिंह चौहान, श्री कृष्णा सिंह, सत्यवीर सिंह, फेरन सिंह, रामस्वरूप सिंह, सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसान धरना पर बैठे ।

शिक्षा से ही किसी राष्ट्र का विकास संभव है: पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह


मुरैना। शिक्षा से ही किसी राष्ट्र का विकास संभव है। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति और शिक्षित समाज राष्ट्र के विकास की प्रमुख धुरी होते हैं। शिक्षा से न केवल व्यक्ति के मानवीय गुणों में वृद्धि होती है बल्कि वह अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो कर राष्ट्र के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकता है। उक्त बात म.प्र.शासन के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह  ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानमोर में नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कही। संगोष्ठी का आयोजन साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया था। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया , उपस्थित छात्र छात्राओं को पंचप्रण की शपथ दिलाई तथा मेरी माटी मेरा देश के तहत रैली निकालकर घर -घर से मिट्टी कलश में एकत्रित की।अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री नरेश बाबू गोयल ने की।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर,नौगांव के  सरपंच विनोद शर्मा,गड़ाजर के पूर्व सरपंच जगदीश, सरपंच राय सिंह,एनएसएस अधिकारी विजय शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल दिलीप सुमन, शिक्षक धीरेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र धाकड़, अंजना सारस्वत, सुरेश चन्द्र, भावना शर्मा, प्रथा मुद्गल,अनिल शर्मा, संजीव गौड़, नंदराम शर्मा, सतीश यादव, मुकेश पारा मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा एवं सतीश यादव ने संयुक्त रूप से किया था। आभार प्रदर्शन दिलीप सुमन ने किया।

मुरैना का अनुराग विदेशी भूमि पर फहराएंगे भारत का तिरंगा


मुरैना। यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित होने जा रही एशियन स्ट्रोंगमैन चैंपियनशिप के लिए मुरैना के अनुराग डडोतिया का चयन भारतीय दल में हुआ है। ज्ञात जानकारी के अनुसार अनुराग विगत 6 वर्षो से अंतराष्ट्रीय चयन के लिए प्रयासरत थे। अनुराग ड़डोतिया, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एन.आई.एस कोच उदय शर्मा के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त करते है। अंतराष्ट्रीय चयन के लिए अनुराग ने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित किए। लेकिन शायद तब मेहनत कम रह गई हो, इसलिए चयन प्राप्त करने की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी चयन प्राप्त नही हो पाता था, फिर अपने गुरु जी के सानिध्य में अटूट मेहनत की और इस बार ग्वालियर में आयोजित हुई स्ट्रोंगमैन चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर अपना अंतराष्ट्रीय चयन सुनिश्चित किया। अब अनुराग 26 अक्टूबर को न्यू दिल्ली से इंदिरा गांधी टर्मिनल से दुबई के लिए प्रस्थान करेंगे। अनुराग के चयन से मुरैना के युवा खिलाड़ियों में अति उत्साह का संचार हुआ। 
बॉक्स 
अनुराग दंडोतिया के पिता किशनपुर गैस एजेंसी के संचालक मोहन दंडोतिया हैं जबकि मां उनकी मुरैना ग्रामीण में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर हैं। अनुराग का कहना है कि मेरा काफी बचपन मेरे मामा वरिष्ठ पत्रकार जेपी पाराशर के यहां जोरा में बीता है। 

ब्राह्मण के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के युवक के खिलाफ मामला दर्ज

 


मुरैना/कैलारस। ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक के ख़िलाफ कैलारस थाने में मामला दर्ज हुआ है। ब्राह्मण महासभा कैलारस के अध्यक्ष दिनेश मरैया एवं सैकड़ों समाज बंधुओ ने कैलारस थाने पहुंचकर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने वाले एक युवक विनोद धाकड़ पिता रामलखन धाकड़ निवासी सुजर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दिनेश मरैया ने आवेदन में लिखा कि विनोद धाकड़ नामक युवक ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी सूचना जैसे ही ब्राह्मण समाज को लगी तो समाज के लोगों ने इस टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक की और सेकड़ों की संख्या में थाने पहुंचकर एसडीओपी रवि सोनेर एवं थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर को ज्ञापन देकर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले विनोद धाकड़  के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने की की मांग की और कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं एसडीओपी रवि सोनेर एवं थाना प्रभारी सोनपाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उक्त ज्ञापन पर कैलारस थाने में आरोपी विनोद धाकड़ पर धारा 505 (2), 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ज्ञापन देते वक्त सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। 


अम्बाह जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रित करने भाजपाइयों ने बांटे पीले चावल


मुरैना/अंबाह। अंबाह इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा के 9 सितंबर को होने वाले आगमन को देखते हुये आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अंबाह द्वारा किला बस्ती में महामंत्री उमेश जैन के आवास से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया। यह जनसंपर्क संपूर्ण शहर के गली मोहल्ले में होकर गुजरा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोगों को पीले चावल देकर जन आशीर्वाद यात्रा में पधारने का निमंत्रण दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्चू लाल गुप्ता ने कहा कि आज जब हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं। चांद और सूरज को जीतने की कोशिश में लगे हैं। जब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के प्रतिनिधि भारत में जी-20 के लिए एकत्र हो रहे हैं और भारत की जय जयकार सारी दुनिया में हो रही है। ऐसे समय में घमंडिया गठबंधन हमारी संस्कृति पर, हमारे धर्म पर, हमारे संस्कारों पर और भारत की सोच पर बहुत गहरा आघात करने का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा भारत आक्रोशित है और पीड़ा में है।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष कल्ला शर्मा एवं महामंत्री उमेश जैन ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्राÓ का उद्देश्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए किये गए प्रयास, संकल्प, तपस्या और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा था। हम जनता को बताएँगे कि हमारी सरकार आने से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी और आज मध्यप्रदेश विकास में कहाँ तक पहुंचा है। 2002 से पहले मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, उद्योग हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ और बीमारू राज्य था। आज यह विकसित प्रदेश के रूप में जाना जाता है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष कविंद्र सिंह तोमर कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम मातृत्व वंदन योजना, पीएम स्वनिधि योजना और पीएम आवास योजना में देश में पहले स्थान पर है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पीएम आवास योजना की लिस्ट दिल्ली पहुंचने ही नहीं दी थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केवल तीन वर्षों में एमपी को पीएम आवास योजना में नंबर एक पर पहुंचा दिया है। इस मौके पर कल्ला शर्मा, उमेश जैन, कविंद्र सिंह तोमर, महावीर शर्मा, योगेंद्र चौहान, बंटू तोमर, राजू तोमर, सन्तोष वर्मा, रीता मिश्रा, अविनाश शर्मा, बल्ली तोमर, राम सेवक राठौर, भीम तोमर, राजीव प्रजापति, बारेलाल प्रजापति सहित अनेक लोग मौजूद थे।