बिजली कटौती पर आक्रोश, बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान फसल हो रही है चौपट





पोरसा । किसान की जीविका का सवाल है, बाजरा की फसल खेत में खड़ी है, ऊपर वाला रूठा हुआ है, वर्षा हो नहीं रही है, इसके साथ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल भी किसानों से रुठा  हुआ है ,वह लाइट नहीं दे पा रहा है, मात्र एक घंटा या 2 घंटे ही लाइट मिलती है, जिससे फसल को पानी नहीं मिल पा रहा है, बाजरा  की फसल चौपट होने के कगार पर है, इस आशय का एक ज्ञापन गति कुछ दिन पूर्व भारतीय किसान संघ ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के ए ई  शिव सिंह चौबे को दिया था,  भारतीय किसान संघ में रेस्ट हाउस पोरसा में धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, किसान संघ की मांग है कि हमारी फसल को ध्यान में रखते हुए हमें 12 से 20 घंटे तक लाइट प्रदान की जावे तथा टूटी पड़ी लाइनों को ठीक किया जावे, खाद उचित मूल्य पर प्रदान किया जावे, बाजार में दुकानदार मनमानी रेट से खाद दे रहे हैं जिससे हम किसानों पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है ,अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे,,, आज धरना देने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह तोमर, संभागीय सदस्य धीरेंद्र सिंह तोमर ,मनवीर सिंह तोमर, रामपाल सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष, राजवीर सिंह भदोरिया ब्लॉक अध्यक्ष, रघुराज सिंह, परिमल सिंह लोधी, रामनरेश सिंह तोमर, अमर सिंह मीडिया प्रभारी, अनुराग सिंह चौहान, श्री कृष्णा सिंह, सत्यवीर सिंह, फेरन सिंह, रामस्वरूप सिंह, सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसान धरना पर बैठे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post