Tuesday 5 September 2023

शिक्षा से ही किसी राष्ट्र का विकास संभव है: पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह


मुरैना। शिक्षा से ही किसी राष्ट्र का विकास संभव है। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति और शिक्षित समाज राष्ट्र के विकास की प्रमुख धुरी होते हैं। शिक्षा से न केवल व्यक्ति के मानवीय गुणों में वृद्धि होती है बल्कि वह अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो कर राष्ट्र के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकता है। उक्त बात म.प्र.शासन के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह  ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानमोर में नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा आयोजित संगोष्ठी में कही। संगोष्ठी का आयोजन साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया था। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया , उपस्थित छात्र छात्राओं को पंचप्रण की शपथ दिलाई तथा मेरी माटी मेरा देश के तहत रैली निकालकर घर -घर से मिट्टी कलश में एकत्रित की।अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री नरेश बाबू गोयल ने की।इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर,नौगांव के  सरपंच विनोद शर्मा,गड़ाजर के पूर्व सरपंच जगदीश, सरपंच राय सिंह,एनएसएस अधिकारी विजय शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल दिलीप सुमन, शिक्षक धीरेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र धाकड़, अंजना सारस्वत, सुरेश चन्द्र, भावना शर्मा, प्रथा मुद्गल,अनिल शर्मा, संजीव गौड़, नंदराम शर्मा, सतीश यादव, मुकेश पारा मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा एवं सतीश यादव ने संयुक्त रूप से किया था। आभार प्रदर्शन दिलीप सुमन ने किया।

No comments:

Post a Comment