Saturday 31 August 2024

मुरैना -- इंटक की परीक्षा हुई संपन्न, विजेता औऱ उप विजेता टीमों को प्रमाण पत्र किये गए वितरित ।



मुरैना --इंडिया नेशनल टेस्ट फॉर एंड कल्चर हेरिटेज द्वारा आयोजित क्विज परीक्षा अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पुरातत्व संग्रहालय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई।जिसमें मुरैना शहर के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इसके प्रथम राउंड में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के  आधार पर क्विज परीक्षा संपन्न हुई। 
      पुरातत्व विभाग के श्री अशोक शर्मा ने बताया प्रथम स्थान पर शासकीय मॉडल स्कूल माध्यमिक विद्यालय मुरैना के छात्र अजय एवं यशवीर कुशवाहा रहे। द्वितीय स्थान पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सीएफ मुरैना के छात्र अमित व सुमित रहे। तृतीय स्थान पर जैक एंड जिल स्कूल के छात्र यश शर्मा और आर्यन शर्मा रहे। चतुर्थ स्थान पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय एसएएफ मुरैना के छात्र अंकित एवं आकाश रहे। परीक्षा उपरांत विजेता, उप विजेता टीमों को प्रमाण पत्र  वितरित किए गए। 
       इस अवसर पर शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरैना से श्री मुन्नालाल शर्मा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय एसएएफ मुरैना से श्री वासुदेव प्रजापति, श्री  प्रवेश शर्मा, श्री श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी श्री रामनिवास शर्मा  उपस्थित थे। प्रथम टीम का स्टेट क्विज के लिए चयन किया गया।

No comments:

Post a Comment