Saturday 24 August 2024

मुरैना -- नवागत पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल ली गई अपराध समीक्षा बैठक ।

मुरैना -- चोरी एवं गृहभेदन की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जाए एवं प्रभावी रात्रि गश्त किया जाए।

• अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तथा जुआ-सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे।

• अपराधों की विवेचना के दौरान फोरेंसिक साइंस के दृष्टिकोण से साक्ष्य एकत्रित किए जाने व फॉरेंसिक व अभियोजन अधिकारी की भी सहभागिता बढाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

• विभिन्न आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को दिए निर्देश।

आज दिनांक 24.08.2024 को पुलिस लाईन गुरैना स्तिथ कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक मुरैना  समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारीगण के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के आरंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण (पुलिस) एवं थाना प्रभारीगण से परिचय प्राप्त किया गया, उक्त बैठक में डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना, आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे) एसडीओपी बामौर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारी गण उपस्थित रहे, साथ ही उक्त बैठक में रोशन लाल छापरिया जिला अभियोजन अधिकारी जिला मुरैना एवं डॉ. सतीश मान, जिला वैज्ञानिक अधिकारी मुरैना भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभागवार गंभीर अपराधों, सम्पत्ति संबंधी,महिला संबंधी अपराधों, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा के विरूद्ध की गई कार्यवाही, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय से प्राप्त समंस वारंट की तामीली, लंबित खात्मा-खारिजी के प्रकरणों, विभिन्न स्तरों से प्राप्त लंबित शिकायतों एवं सीएम हैल्प लाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गई तथा उक्त संबंध में कार्यवाही हेतु अनुभागवार निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराधों की अनुभाग एवं थाना स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए और कहा कि लंबित अपराधों का समयसीमा में निकालकर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करें और फील्ड में पुलिस फोर्स की अधिक से अधिक उपस्थित दिखनी चाहिए। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी रात्रि गश्त करने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तथा जुआ सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे। साथ ही अपराधों की विवेचना के दौरान फोरेंसिक साइंस के दृष्टिकोण से साक्ष्य एकत्रित किए जाने व फॉरेंसिक व अभियोजन अधिकारी की भी सहभागिता बढाने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण के संबंध में निर्देश दिए गए।क्राइम बैठक लेते हुए पॉलिस अधीक्षक समीर सौरभ

No comments:

Post a Comment