Sunday 25 August 2024

मुरैना -- नूराबाद थाना पुलिस व साइबर टीम ने पकड़े 4 हथियार तस्कर ।

मुरैना  -- पुलिस व्दारा अवैध हथियार की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 पिस्टल 32 बोर, 01 पिस्टल 9 एमएम बोर 9 एमएम के 36 जिन्दा राउड एवं एक कार कुल मशरूका कीमती करीबन 13,00,000/- रूपये का जप्त किया गया।

• अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

• आरोपियों के कब्जे से कुल 07 पिस्टल (06 पिस्टल 32 बोर की व एक पिस्टल 9 एमएम बोर) जप्त की गई।

• आरोपियों के कब्जे से कुल 36 जिंदा राउंड 9 एमएम के जप्त किये गये।

• अवैध हथियारों की तस्करी में प्रयुक्त काले रंग की निशान मैग्नाईट कार कीमती करीबन 8,00,000/- रूपये की जप्त की गई।

 पुलिस अधीक्षक  मुरैना  समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों, जुआरियों, सट्टोरियों, अवैध शराब-मादक पदार्थों की तरकरी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर आदर्शकांत शुक्ला (मापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में कार्य निरीक्षक ओ.पी. रावत थाना प्रभारी नूराबाद को दिनांक 24.08.24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक काले रंग की कार से ग्वालियर तरफ से सीतापुर तिराहा होते हुये सुमावली तरफ अवैध हथियार लेकर बेचने के लिये जा रहे है मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा सीतापुर तिराहे पर चैकिंग लगाई गई दौराने चैकिंग एक काले रंग की मैगनाईट कार क्र. MP07CL 1621 बामौर तरफ से आ रही थी जिसे रोककर देखा तो कार में चार व्यक्ति बैठे हुये थे। तब उक्त चारो व्यक्ति व उनकी कार की विधिवत तलाशी ली गयी तो कार में ड्रायवर सीट के नीचे रखें थैले को चैक करने पर उसमें 07 पिस्टल मिली, जिनमें 06 पिस्टल 32 बोर की व एक पिस्टल 9 एमएम बोर की एवं 9 एमएम बोर के 36 जिन्दा राउड रखे मिले। तब उक्त चारो व्यक्तियों से उपरोक्त हथियार रखने, लाने ले जाने एवं बेचने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया गया जिस पर से आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 25(1)(a) 5,25(1-B)(a),3,26 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके से उक्त चारों आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अवैध हथियार 06 पिस्टल 32 बोर की व एक पिस्टल 9 एमएम बोर की व 9 एमएम बोर के 36 जिन्दा राउड एवं एक मैग्नाईट कार क्रमांक MP07C1. 1621 कुल मशरूका कीमती करीबन 13,00,000/- रूपये का जप्त कर गिरफ्तारशुदा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 जप्त मशरूका :- 06 पिस्टल 32 बोर की व एक पिस्टल 9 एमएम बोर की व 9 एमएम बोर के 36 जिन्दा राउड एवं एक मैग्नाईट कार क्रमांक MP07CL 1621 कुल मशरूका कीमती करीबन 13,00,000/- रूपये जप्त किया गया ।

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में कार्य निरी. नूराबाद ओपी रावत थाना प्रभारी नूराबाद, निरी.दर्शन शुक्ला थाना प्रभारी स्टेशन रोड़, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक जादौन, उप निरीक्षक अतुल परिहार, प्र आर आशीष, प्रआर. अनिल दोहरे, प्रआर. मनोज यादव, प्रआर दुष्यंत शर्मा, प्रआर सुदेश कुमार, आर दीनदयाल, आर सुरेंद्र जाट, आर शक्ति जाट, आर. रामकिशन जादौन, आर. प्रशांत, आर. अविधेष सिकरवार. आर शैलेंद्र जाट, आर. राहुल का सराहनीय योगदान रहा।पुलिस द्वारा जप्त किये गए हथियार 

No comments:

Post a Comment