Thursday 16 May 2024

मुरैना -- थाना माताबसैया पुलिस द्वारा अपने ही माता-पिता की हत्या करने वाले आरोपी को घटना के 48 घन्टे के भीतर किया गिरफ्तार।


मुरैना (Dharmendra):- घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.05.2024 को फरियादी डैनी माधव शर्मा निवासी ग्राम कुतवार द्वारा थाना माताबसैया पर उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 14.05.2024 को रात्रि करीबन 09.30 बजे मेरे बडे भाई निवासी ग्राम कुतवार ने अपने ही माँ उर्मिला एवं पिता ओमप्रकाश की लोहे की सव्वल से पीट-पीट कर हत्या कर दी है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध थाना माताबसैया पर अपराध क्रमांक 80/24 अंतर्गत धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जिला शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध सदर के फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी मातबसैया को निर्देशित कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया, उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द ठाकुर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला मुरैना  विजय सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में उनि० जयपाल सिह गुर्जर थाना प्रभारी माताबसैया द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भिन्न-भिन्न संभावित स्थानों पर निरंतर दबिश दी गई एवं आमजन से भी सहयोग प्राप्त किया गया साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, उक्त नियमित प्रयासों के परिणामस्वरूप आज दिनांक 16.05.2024 को थाना प्रभारी माताबसैया को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना माताबसैया के अपराध क्रमांक 80/24 धारा 302 ताहि क फरारशुदा आरोपी को खैरा वाले हनुमान जी मन्दिर के पास कुतवार माताबसैया रोड पर कहीं देखा गया है एवं आरोपी वहां से फरार होने के फिराख में है। मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी माताबसैया द्वारा मय हमराह टीम के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर तलाश किया गया तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा गया और एवं उससे हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से उक्त घटना में प्रयुक्त सब्बल को बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

सराहनीय योगदान :-

उक्त कार्यवाही म उनि. जयपाल सिह गुर्जर थाना प्रभारी थाना माताबसैया मय हमराह फोर्स सउनि० योगेन्द्र सिंह भदौरिया, प्र.आर.968 शिवसिंह, प्र आर 910 गादीपाल प्र आर 409 महेश कुमार, प्र आर 987 कोशलेन्द्र सिह, आर 443 दीपेन्द्र सिह आर 652 वीर सिह, आर.628 रवि धाकरे आर 489 प्रदीप आर 1340 सौरभ शर्मा आरक्षक चालक अकॅश की सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment