Sunday 28 April 2024

शासकीय कर्मचारी द्वारा प्रचार करते हुये वीडियो वायरल हुआ : तत्काल प्रभाव से निलंबित



लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान तहसील पोरसा में पदस्थ भृत्य श्री सुनील शर्मा नौकरी की परवाह किये बगैर प्रचार करते हुये वीडियो वायरल हुआ। इस संबंध में उसकी जांच सहायक रिटर्निग ऑफीसर अम्बाह से कराई गई। प्रतिवेदन में श्री सुनील शर्मा का राजनैतिक दल के साथ प्रथम दृष्टया प्रचार करना एवं आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना प्रतीत होना बताया गया।   
 इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने तहसील पोरसा में पदस्थ भृत्य श्री सुनील शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय राजस्व अम्बाह रहेगा। श्री सुनील शर्मा को जीवन में निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Friday 26 April 2024

मुरैना-- कैलारस थाना पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 10 पेटी अबैध शराब कीमती 50 हजार रूपये व एक लाल रंग की क्विड कार कीमती करीबन 04 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।


मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक  जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन व एसडीओपी कैलारस  रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26.04.2024 को थाना प्रभारी कैलारस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की क्विड कार सबलगढ तरफ से 10 पेटी अवैध शराब लेकर ग्राम पचेखा तरफ लोकसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से डम्प करने के लिए ले जाई जा रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए नैपरी तिराहे पर जाकर सबलगढ तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की तभी करीबन 10 मिनट बाद एक लाल रंग की क्विड कार क्र. यूपी 85 बीसी 9615 आती हुई दिखाई दी, जिसे चैकिंग में तैनात पुलिस बल की गदद से रोकने का प्रयास किया गया तो नही रुकी एवं कार का चालक कार को नैपरी गांव तरफ से बृजगढी रोड पर भगाकर ले जाने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से पीछा करते हुये रेल्वे ब्रिज के पास ओवरटेक करके पकड़ा बाद कार चालक को कार से उतारकर नाम पता कर उक्त कार की तलाशी ली तो पीछे वाली लंबी सीट के ऊपर एवं नीचे 10 खाकी रंग के कार्टून रखे पाये गये, जिन्हें समक्ष पंचान खोलकर चैक किया, तो प्रत्येक कार्टून 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के रखे हुई पाये गये, जिसके प्रत्येक क्वार्टर पर 180 एमएल शराब होना लेख है उक्त शराब के संबंध में कार चालक से वैध लाइसेंस चाहा गया तो उसके द्वारा कोई कागजात न होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त 10 पेटी मदिरा प्लेन मात्रा (90 बल्क लीटर) कीमती करीबन 50000/- रुपये एवं लाल रंग की क्विड कार क्रमांक यूपी 85 बीसी 9615 कीमतो करीबन 450000/- रुपये इस प्रकार कुल मशरूका कीमती करीबन 500000/- रूपये का मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सुनील खेमरिया, उनि संतोषबाबू गौतम, उनि राममंत्र गुप्ता सउनि, धर्मेन्द्र सिंह, सउनि देवसिंह मय प्रआर 889 दातार सिंह प्रआर 961 श्यामवीर सिंह, प्रआर 572 मधुराज सिंह, आर, 486 विष्णु शर्मा, आर 454 वीरपाल जाट व आर 1259 मुकेश, आर 914 रवि यादव, आर 745 रोहित घनघोरिया, आर 337 सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आर 852 राकेश कुशवाह, आर 520 ब्रजराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

मुरेना -- थाना कैलारस पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 30 पेटी मदिरा प्लेन कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये व एक नीले रंग का फार्म ट्रेक्टर कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्रॉली कीमती करीबन 04 लाख का जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।



मुरैना --आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन व एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26.04.2024 को थाना प्रभारी कैलारस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का फार्म ट्रेक कम्पनी का ट्रेक्टर जिसमे एक ट्राली लगी है जिस पर सिकरवार कृषि फार्म पचेखा लेख है जो सबलगढ तरफ अवैध शराब भरकर पचेखा गावं ला रहा था जिसे नैपरी के पास पुलिस की सूचना प्राप्त होने पर ट्रेक्टर का ड्राइवर उक्त ट्रेक्टर को जयरामपुरा रोड पर ले गया है उक्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु उनि संतोष बाबू गौतम मय पुलिस फोर्स द्वारा बाद रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो ग्राम जयरामपुरा निकलने के बाद ग्राम जयरामपुरा से ग्राम तोर जाने वाले कच्ची वा सूनसान रोड पर समय करीबन 09.15 बजे एक नीले रंग का फार्मट्रेक टेक्टर मय ट्राली मुखबिर के बताये अनुसार जाता दिखा ट्रक्टर को एक व्यक्ति चला रहा था एवं एक व्यक्ति उसके बगल वाली सीट पर बैठा था। जो पीछे से पुलिस की गाडी को आता देखकर ट्रेक्टर को और तेज भगाते हुये कच्चे रास्ते के बगल मे ट्रेक्टर-ट्राली को खेत मे छोडकर भागने लग, जिनमे से ट्रेक्टर चला रहे व्यक्ति को हमराही प्रआर 961 श्यामवीर सिह द्वारा लल्ला उर्फ रामकुमार सिह सिकरवार पुत्र रामलखन सिह सिकरवार निवासी पचेखा के रुप मे पहचान करना बताया बाद उक्त दोना भागे हुये व्यक्तियो का हमराही फोर्स के साथ काफी पीछा किया एवं तलाश की लेकिन सूनसान एवं जंगल झाडियों का फायदा उठाकर दोनों व्यक्ति भाग गये बाद नीले रंग के फार्मट्रक कम्पनी के ट्रेक्टर जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है एवं ट्रेक्टर के गियर के पास बाडी पर लगी प्लेट पर FT-45 LMX, T-2221808, E-2225149 गुदा होकर अंकित है एवं उसमे लगी ट्राली जिस पर वायीं तरफ सिकरवार कृषि फार्म पचेखा एवं बीच मे उद्योग इण्ड, राठौर अम्बाह लिखा है। ट्राली के अन्दर खाकी रंग के कुल 30 कार्टून रखे मिले, जिन्हे खोलकर चैक किया तो 24 कार्टूनों में देशी मदिरा मसाला एवं 6 कार्टूनो म देशी मदिरा प्लेन होना पाई गई प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर एवं प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब होना पाया गया, बाद उक्त शराब व ट्रेक्टर के संबंध मे मौके पर कोई वैध कागजात होना नही पाया जाने से मौके से भागे हुए आरोपी लल्ला उर्फ रामकुमार सिह सिकरवार पुत्र रामलखन सिह सिकरवार निवासी पचेखा व एक अज्ञात आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उक्त 30 कार्टून देशी शराब मात्रा 270 बल्क लीटर कीमती करीबन 150000/- रुपये व नीले रंग का फार्मट्रेक कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती करीबन 400000/- रुपये को मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय योगदानः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सुनील खेमरिया, उनि संतोषबाबू गौतम, उनि राममंत्र गुप्तासउनि. धर्मेन्द्र सिंह, सउनि देवसिंह, प्रआर 889 दातार सिंह प्रआर 961 श्यामवीर सिंह, प्रआर 572 मधुराज सिंह, आर. 486 विष्णु शर्मा, आर 454 वीरपाल जाट व आर. 1259 मुकेश, आर 914 रवि यादव, आर 745 रोहित घनघोरिया, आर 337 सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आर 852 राकेश कुशवाह, आर 520 ब्रजराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

मुरैना -- थाना नगरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत फायरिंग की घटना कारित करने वाले 02 आरोपियों को घटना के 38 घण्टे के भीतर एक 315 बोर बंदूक व 02 जिन्दा राउण्ड एवं एक 12 बोर बंदूक व 02 जिन्दा राउण्ड क साथ किया गिरफ्तार।

मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना  शैलेन्द्र सिहं चौहान द्वारा जिले में ईनामी फरारी बदमाश एवं स्थायी वारंटियो की धरपकड, अवैध हथियार तस्करो, अवैध शराब, मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण मुरैना जिले मे विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अम्बाह  रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मुरैना के अंतर्गत आपराधिक तत्वों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह कि थाना नगरा मे फरियादी जितेन्द्र उर्फ जीतू तोमर निवासी लालपुरा के घर के सामने शिव मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ चल रहा था, तभी दिनांक 23/04/2024 के शाम करीबन 4 बजे गांव के ही गोविन्द्र शर्मा पुत्र राकेश शर्मा व अमन सिकरवार पुत्र श्याम सिह सिकरवार, सुनील सिह तोमर निवासीगण ग्राम लालपुरा थाना नगरा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर अखण्ड रामायण पाठ के समय फरियादी के घर के सामने पहुंचे और फरियादी के साथ मारपीट की व उसके परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर बंदूको से हवाई फायर किये, साथ ही आरोपीगण द्वारा जाते समय फरियादी पक्ष को जान से मारने की धमकी दी, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप०क्र0 51/24 धारा 323,294,336,506,34 ता०हि० का पंजीबद्ध कर विवेचना म लिया गया, दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से क्रमशः अवैध हथियार एक 315 बोर बंदूक व 2 जिन्दा राउण्ड एवं एक 12 बोर बंदूक व 2 जिन्दा राउण्ड को जप्त किया गया एवं आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही उनि. रामकुमार सिह गौतम थाना प्रभारी नगरा, सउनि. शैलेन्द्रसिह चौहान चौकी प्रभारी रजौधा, प्र०आर० 473 राजकुमार, आर० 1410 राहुल सिह, आर0 1135 कल्पेश कुमार, आर0 556 वीर सिह, की सराहनीय भूमिका रही है।

Tuesday 16 April 2024

मुरैना -- महुआ थाना पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।



मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना  शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव एसडीओपी अम्बाह  रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में उनि, धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी महुआ को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खेरली तरफ से ग्राम सारुपुरा आ रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महुआ मय हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर चेक किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक बोरी में 03 पेटी व दूसरी तरफ बोरी में 04 पेटी कुल 07 पेटी देशी प्लेन शराब की मिली। उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया जो न होना बताया गया। जिस पर से आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त 07 पेटी अवैध शराब को विधिवत समक्ष पंचान जप्त किया एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

1. अप०क्र० 57/17 धावा 323, 294, 506, 34 भादवि थाना नगरा

2. अप०के० 144/21 पारा 323, 294, 506, 34 आदवि थाना नमस

3. अप०क्र0 90/22 धारा 323, 294, 327 34 आदवि थाना नगरा

4. अप०क्र0 97/22 चारा धारा 34 (2) आब० एक्ट थाना नगरा 5. अप00 42/23 धारा 323, 294, 542, 506, 34 भादनि थान नगरा

7. अप०क्र० 815/23 धारा 25. 27 आर्मस एक्ट थाना सिटो कोतवाली मुरेना सवा 6. अप०क्र० 162/23 धारा 341, 323, 294, 506, 34 भादवि थाना नगरा

8. अप०क्र० 126/23 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि थाना अटेर जिला भिण्ड

सराहनीय योगदानः-

उक्त कार्यवाही में उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी महुआ मय हमराह फोर्स सउनि आरएन दौहरे, सउनि रमेश कौशल, प्र०आर० 1334 रविन्द्र सिंह, प्र०आर० 342 विजय सिंह भदौरिया, प्र०आर० 215 प्रमोद शर्मा, आर० 10 संदीप सिंह, आर० 193 कौशलेन्द्र, आर० 1083 अनिल परमार, आर० 653 चन्द्रशेखर दैपुरिया, आर० 1217 राघवेन्द्र तिवारी, आर० चालक 577 रहमुद्दीन खान का सराहनीय योगदान रहा ।

मुरैना -- थाना महुआ पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर जिंदा राउण्ड के साथ किया गया गिरफ्तार

मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना  शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, स्थायी वारंटियो एवं ईनामी फरारी बदमाशों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह  रवि भदौरिया के निर्देशन में  उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी महुआ को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर महुआ तिराहा यात्री प्रतिक्षालय में बैठा हुआ है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महुआ मय हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर चैक किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला, जिसे मौके पर से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर आरोपी के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

1. अप00 09/20 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट थाना नगरा

2. अप०क्र0 18/21 धारा 379 भादवि थाना महुआ

3. अप00 144/23 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट थाना नगरा

4. अप00 50/24 धारा 25. 27 आर्मस एक्ट थाना महुआ

सराहनीय योगदानः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महुआ उनि धर्मेन्द्र मालवीय, सउनि आरएन दौहरे, सउनि रमेश कौशल, प्र०आर० 1334 रविन्द्र सिंह, प्र०आर० 342 विजय सिंह भदौरिया, प्र०आर० 215 प्रमोद शर्मा, आर० 10 संदीप सिंह, आर0 193 कौशलेन्द्र, आर० 1083 अनिल परमार, आर0 653 चन्द्रशेखर दैपुरिया, आर० 1217 राघवेन्द्र तिवारी, आर० चालक 577 रहमुद्दीन खान का सराहनीय योगदान रहा