मुरैना -- थाना महुआ पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर जिंदा राउण्ड के साथ किया गया गिरफ्तार

मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना  शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, अवैध शराब मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, स्थायी वारंटियो एवं ईनामी फरारी बदमाशों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह  रवि भदौरिया के निर्देशन में  उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी महुआ को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर महुआ तिराहा यात्री प्रतिक्षालय में बैठा हुआ है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महुआ मय हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर चैक किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला, जिसे मौके पर से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर आरोपी के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

1. अप00 09/20 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट थाना नगरा

2. अप०क्र0 18/21 धारा 379 भादवि थाना महुआ

3. अप00 144/23 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट थाना नगरा

4. अप00 50/24 धारा 25. 27 आर्मस एक्ट थाना महुआ

सराहनीय योगदानः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महुआ उनि धर्मेन्द्र मालवीय, सउनि आरएन दौहरे, सउनि रमेश कौशल, प्र०आर० 1334 रविन्द्र सिंह, प्र०आर० 342 विजय सिंह भदौरिया, प्र०आर० 215 प्रमोद शर्मा, आर० 10 संदीप सिंह, आर0 193 कौशलेन्द्र, आर० 1083 अनिल परमार, आर0 653 चन्द्रशेखर दैपुरिया, आर० 1217 राघवेन्द्र तिवारी, आर० चालक 577 रहमुद्दीन खान का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post