Thursday 29 August 2024

मुरैना -- थाना माताबसैया पुलिस व्दारा 10 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी एवं 3000/- रुपए के ईनामी आरोपी को रात्रिगश्त के दौरान किया गिरफ्तार।

मुरैना --  पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा फरार चल रहे ईनामी / फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड हेतु सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। साथ ही रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से संपादित किए जाने संबंधी निर्देश भी समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मुरैना विजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उनि जयपाल सिंह गुर्जर थाना प्रभारी माताबसैया एवं पुलिस टीम व्दारा फरार स्थाई वारन्टी एवं 3000/- रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त स्थाई वारन्टी थाना माताबसैया के अपराध क्रमांक 56/2014 धारा 147,148,149, 336 ताहि में लगभग 10 वर्षों की अवधि से फरार चल रहा था, साथ ही उक्त आरोपी पर थाना स्टेशन रोड, मुरैना के अपराध क्रमांक 515/21 धारा 457,380 ताहि में 3000/- रुपए का ईनाम भी उद्घोषित था। उक्त आज उक्त इनामी / फरार आरोपी निवासी ग्राम नाका को थाना माताबसैया पुलिस द्वारा दिनांक 29.08.24 को आयोजित रात्रि गश्त में चेकिंग के दौरान ग्राम किशनपुर तिराहा विचौली नगरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि जयपाल सिह गुर्जर थाना प्रभारी थाना माताबसैया, प्र.आर. 910 गादीपाल, प्र.आर. 968 शिवसिंह, आर 1034 भोलाराम आर 489 प्रदीप कुमार आर 1026 हरेन्द्र सिह आर 443 दीपेन्द्र सिह, आरक्षक चालक अकेश की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment