चंबल क्षेत्र में बंदूक को शान समझा जाता है शान की खातिर बिजली का बकाया बिल भुगतान करना पड़ेगा
मुरैना कलेक्टर श्री अंकित अस्थान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करें, जिनके नाम शस्त्र लाइसेंस हैं, उन्होंने विद्युत बिल जमा नहीं किया है, बड़ी मात्रा में विद्युत बिल इकट्ठा हो चुके है। इसके लिये उन्होंने शत्र शाखा के बाबू को निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची विद्युत विभाग को उपलब्ध कराई जाए, ताकि बिलिंग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया जा सके।
उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके यह सुनिश्चित करें कि बड़े बकायादारों जैसे मैरिज गार्डन, फैक्ट्री, बड़े प्लांट, उद्योग आदि को तालाबंदी करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए की विद्युत विभाग द्वारा समस्त एसडीएम को विद्युत बकायादारों की सूची उपलब्ध कराई गई है, उस सूची के आधार पर समस्त एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति विद्युत बकाया बिल जमा नहीं कर रहा है, उसको बाउण्डओवर या जिला बदर की कार्रवाही का प्रकरण तैयार करें।
Post a Comment