Morena :-- पुलिस अधीक्षक जिला मरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिला मुरैना के समस्त थाना क्षेत्र के ऐसे आपराधिक तत्त्वों जिनके विरूद्ध 02 या 02 से अधिक अपराध हैं अथवा ऐसे आपराधिक तत्व जो थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं उनके विरूद्ध जिलाबदर अथवा एन.एस.ए. की कार्यवाही किये जाने एवं जिलाबदर किये गये आरोपियों की सतत चैकिंग किये जाने, ईनामी फरारी बदमाशों एवं वारंटियों की धरपकड, अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारीगण जिला मुरैना को निर्देशित कर विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है, उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं विजय सिंह भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला मुरैना के मार्गदर्शन में उनि धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहौनिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी रवि माहौर पुत्र रामखिलाडी माहौर निवासी ग्राम पुरावस जिसे श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला मुरैना द्वारा जिलाबदर किया गया था वह अवैध हथियार लिए किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से पुरावस तिराहे के पास रोड पर कहीं खडा हुआ है, मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सिहोनिया द्वारा तत्काल मय हमराह फोर्स मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ कर चैक किया गया तो आरोपी के कब्जे से एक अवध 315 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। आरोपी से उक्त हथियार एवं राउण्ड के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो लायसेंस न होना बताया गया, आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, धारा 188 भादवि एवं म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत दण्डनीय होने से मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त अवैध हथियार को मय राउण्ड के जप्त किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 60/2024 अंतर्गत धारा 188 भादवि, धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 14 म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर बाद आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय योगदान :-
उक्त कार्यवाही में उप निरी धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहौनिया मय हमराह फोर्स सउनि० राकेश भास्कर, प्रआर 886 होतम सिंह, आर 907 रणधीर जाट, आर 1180 रामसिंह जाट, आर 145 कल्यान आर 1098 हरगोपाल जाट, आर 1214 योगेश जाट, आर. 1231 विकास का सराहनीय योगदान रहा है।
Post a Comment